25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर स्कूल के प्राचार्य को छात्र-छात्राओं से रोज करनी पड़ेगी बात

रिजल्ट सुधारने के लिए होगा मंथन, शिक्षा आयुक्त प्राचार्य व सहायक संचालक से करेंगे चर्चा

2 min read
Google source verification
Every school principal will have to do daily with students

Every school principal will have to do daily with students

शहडोल. शिक्षा की गुणवत्ता तथा बोर्ड परीक्षा परिणाम 2018 में सुधार के लिये वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मंथन होगा। वीडियो कान्फे्रंस गुरुवार को दोपहर 2 बजे से होगी। जिसमें आयुक्त परीक्षा परिणामों में उच्चतम सफलता के लिये विशिष्ट संस्थाओं के प्राचार्यों तथा जिले के सहायक संचालक शिक्षा के साथ चर्चा करेंगे। जिन बिन्दुओं पर चर्चा की जाने हैं जानकारी आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने पूर्व में ही सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को भेज दिये गये थे। वीसी के माध्यम से आयुक्त 8 बिन्दुओं पर चर्चा करेंगे।
छात्रों से रोज चर्चा करें
कमिश्नर शहडोल संभाग रजनीश श्रीवास्तव ने प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे छात्र-छात्राओं से हर दिन चर्चा करें। छात्र-छात्राओं की शिक्षा संबंधी उनकी समस्याओं को समझें। संभाग में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम मिले इसके लिये निरंतर प्रयास किए जायेगें। इसके तहत शहडोल संभाग के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अन्य अधिकारियों को शिक्षण संस्थाओं के मॉनीटरिंग के लिये दायित्व सौंपे जाएंगे।
कमिश्नर ने स्पष्ट चेतावनी देते हुये कहा है कि मेरी प्राथमिकता है कि हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षाओं में शहडोल संभाग का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत आए तथा शहडोल संभाग की छात्र-छात्राएं राज्य स्तर की प्रावीण्य सूची में आयें इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
इन बिन्दुओं पर होनी है चर्चा
1. बोर्ड परीक्षा 2017 के परिणामो के आधार पर आगामी बोर्ड परीक्षा में सुधार के लिये क्या प्रयास किये जा रहे हैं।
2. प्रीबोर्ड परीक्षा 2018 के आयोजन एवं प्रश्र पत्रों के निर्धारण पर चर्चा।
3. बोर्ड परीक्षा परिणाम 2018 के लक्ष्य निर्धारण।
4. अकादमिक समस्याओं, विषयवार अध्यापन की कठिनाईयों का निराकरण कर परिणाम मूलक शिक्षण की व्यवस्था करना।
5. अधिक से अधिक विद्यार्थियों द्वारा 90 प्रतिशत प्राप्तांक के लिये रणनीति तैयार करना।
6. राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं जिला स्तर पर चलाई जा रही विशेष कोचिंग की जानकारी।
7. विशिष्ट संस्थाओं में कक्षा 6 वीं एवं 9वीं की प्रवेश परीक्षा पर चर्चा।
8. एकलव्य आवासीय विद्यालयों के संचालन पर चर्चा।