
Every student will get admission in Pandit Shambhunath University
शहडोल. संभागीय मुख्यालय के पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में स्नातक के तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। जिसमें हर विद्यार्थी को प्रवेश का मौका मिलेगा। तीसरे चरण की प्रक्रिया में वह सभी विद्यार्थी शामिल हो सकते है, जिन्हे पहले व दूसरे चरण की प्रक्रिया में प्रवेश नहीं मिल पाया है। साथ ही नए विद्यार्थी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि एक अगस्त निर्धारित की गई है। इस संंबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनय सिंह ने बताया है कि विश्वविद्यालय के स्नातक की कक्षाएं पुराने परिसर में ही संचालित की जाएगी। नया भवन बन गया है, लेकिन उसमें अभी स्नातक की कक्षाएं स्थानांतरित नहीं की गई है। इसलिए विद्यार्थी भ्रमित न हो, बल्कि पूरे मनोयोग से कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन करें।
स्नातक की कक्षाओं में खाली हैं सीटे
कुलसचिव के अनुसार विश्वविद्यालय में स्नातक की कक्षाओं में अभी काफी सीटें खाली है। बीए में 132, बीकाम में 71, बीकाम कम्प्यूटर अप्लीकेशन में 55, बीएससी बायोलॉजी में 117, बीएससी फीसेस में 49, बीएससी बायोटेक्नालॉजी में 98, बीएससी कम्प्यूटर में 51, बीएससी गणित में 69, बीएससी इलेक्ट्रानिक्स में 74 और स्पोर्टस में 17 सीटें रिक्त हैं।
Published on:
30 Jul 2019 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
