17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जलाशय के बीच विद्युत टावर में आया फाल्ट, दो किलोमीटर नाव से सुधार करने पहुंचे कर्मचारी

बिजली सप्लाई बाधित होने से बचाया, ऊर्जा मंत्री ने भी की सराहना

2 min read
Google source verification
जलाशय के बीच विद्युत टावार में आया फाल्ट, दो किलोमीटर नाव से सुधार करने पहुंचे कर्मचारी

जलाशय के बीच विद्युत टावार में आया फाल्ट, दो किलोमीटर नाव से सुधार करने पहुंचे कर्मचारी

शहडोल. मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अभियंता और तकनीकी कर्मियों ने लगभग दो किलोमीटर नाव से पहुंचकर जिले के जयसिंह नगर के बासा गांव के कटका बांध जलाशय में विद्युत टॉवर की तकनीकी खराबी को ठीक कर सीधी जिले की बिजली सप्लाई को बाधित होने से बचाया है। कर्मचारियों के इस साहसिक कार्य की ऊर्जा मंत्री ने भी सराहना
की है। जानकारी के अनुसार बीती रात्रि अमरकंटक से सीधी आने वाली 220 केव्ही अति उच्चदाब लाइन में व्यवधान आ गया था। यदि इस सर्किट में फॉल्ट आ जाता तो सीधी जिले में सप्लाई बाधित हो सकती थी। इसे देखते हुए रात्रि में ही सीधी में पदस्थ ट्रांसमिशन कंपनी के सहायक अभियंता गोरेलाल साहू और उनकी टीम ने तुंरत फॉल्ट लोकेशन का पता लगाया और कटका बांध के जलाशय में लगे हुए टॉवर के निकट पहुंचे। टॉवर जलाशय के बीच स्थित थे और 7 से 8 फिट पानी में डूबे हुए थे। सुधार कार्य के लिए पैदल पहुंच पाना संभव
नहीं था। नाव से वहां तक पहुंचकर सुधार कार्य किया।
प्रभावित टॉवरों में किया सुधार
मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कर्मचारियों ने लगभग दो किमी क्षेत्रफल में लगे हुए प्रभावित टावरों में तकनीकी सुधार और अन्य टावरों का निरीक्षण किया। बहुत ही कम समय में उन्होंने सुधार कार्य कर विद्युत आपूर्ति बाधित होने से बचा लिया।
35 किलोमीटर दूर से किया नाव का इंतजाम
सीधी जिले की सप्लाई बाधित न हो इसे देखते हुए सहायक अभियंता गोरेलाल साहू के पास अलसुबह ही नाव के सहारे टावरों तक पहुंचकर फाल्ट सुधारने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था। लगभग 35 किमी दूर मानपुर गांव से नाव का इंतजाम हो सकता था। उन्होंने बासा गांव के सरपंच विपिन सिंह की मदद से मानपुर में नाव मालिक रतन माझी के पास पहुंचकर संपर्क किया। नाव मालिक ने सहज नाव उपलब्ध करा दिया। नाविक रामधनी बैगा के साथ नाव को लोकेशन तक लाया गया। तेज ठंडी हवाओं के बीच सहायक अभियंता ने सभी की हिम्मत बढ़ाते हुए लाइन स्टाफ पवन कुमार विश्वकर्मा, रमाशंकर शुक्ल एवं बाह्य सेवाप्रदाता कंपनी के सुपरवाइजर पंकज भट्ट के साथ नाव में सुधार उपकरण और सामग्री लेकर प्रभावित टावरों तक पहुंचने में सफलता पाई।