
Festively celebrating the New Year reception
शहडोल- नया साल नई उम्मीदें लेकर आता है। साल 2018 का आगमन हो चुका है। नए साल की शुरुआत भी हो चुकी है। शहडोल शहर में भी नए साल का उत्साह देखते ही बन रहा था। 31 दिसंबर की रात को पूरे शहर में चहल पहल देखने को मिली। छोटे से लेकर बड़ों तक सभी ने अपने-अपने अंदाज में पार्टियां की। कोई शहर में घूमकर ही न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट कर रहा था, तो किसी ने शहर के फेमस चौपाटी मे न्यू ईयर सेलिब्रेट किया, किसी ने होटल में जाकर अपने दोस्तों के साथ मस्ती की , तो कोई अपने पूरे परिवार के साथ न्यू ईयर पार्टी कर रहा था। हर कोई नए साल का स्वागत भव्य तरीके से करना चाह रहा था, साथ ही पुराने साल को अलविदा भी अपने पूरे अंदाज में किया। यूथ से लेकर उम्रदराज लोग तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन मनाते देखे गए।
न्यू ईयर पार्टी में लेडीज की सेल्फी
नए साल के आगमन से पहले शहर की लेडीज ने जमकर मस्ती की, पार्टी में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती थीं, तो वहीं इनकी सेल्फी भी हिट रही, पार्टी हो और सेल्फी ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता है।
पार्टी में बच्चों की मस्ती
भाई न्यू ईयर की पार्टी है, भूल जाओ पढाई, और डीजे के धुने में जमकर थिरको भाई, इन बच्चों की दिमाग में भी लगता है कुछ ऐसा ही चल रहा था, तभी तो ये बच्चे भी पार्टी में मस्ती करने से पीछे नहीं थे, डीजे को बजने दो डांस बच्चा पार्टी करेगी, कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिला।
बड़े भी नहीं रहे पीछे जमकर थिरके
पुराने साल को अलविदा, और नए साल का वेलकम है तो कोई भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहता था, बच्चे तो पार्टी में जमकर थिरके ही बड़े भी पीछे नहीं रहे, दिनभर के काम की टेंशन छोड़ बड़ों ने भी जमकर मस्ती की।
Published on:
01 Jan 2018 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
