शहडोल. नगरपालिका में उस समय अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। जब ऑफिस के प्रथम तल के सभाकक्ष में एसडीएम चुनाव संबधी बीएलओ की मीटिंग ले रही थीं। जिसमें अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। उसी वक्त ऑफिस के नीचे शार्ट सर्किट से आग की चिंगारी निकलनी शुरू हो गई। जिसे देखकर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हुई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग लपटें निकली शुरू हो गई। जिससे प्रथम तल में धुआं भर जाने से लोग परेशान हो गए। नगरपालिका के निकासी द्वार पर आग लगी थी। जिसके कारण प्रथम तल के लोगों को भागने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं दूसरे गेट को काफी दिनों से नहीं खोला गया था। जिसके कारण ताला में जंग लगा था व गेट जाम था। जिसे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया। नगरपालिका के कर्मचारियों ने फायर सेफ्टी सेलेंडर से आग को बुझाने का प्रयास किया। तब कंही जाकर कुछ देर बाद आग पर काबू पाया गया।
शार्ट सर्किट से लगी आग
नगरपालिका के मेन गेट के पास मीटर लगा हुआ है जहां से पूरे ऑफिस परिसर में बिजली की सप्लाई की जाती है। गुरूवार की दोपहर अचानक मीटर से चिंगारी निकलने लगी और देखते ही देखते आग की लपटें निकलनी शुरू हो गई। जिससे नगरपालिका के फायर मैन ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।
दरवाजे को तोड़कर निकले बाहर
इस घटना से नगरपालिका की लापरवाही उजागर हुई है। मुख्य गेट में आग लगने के बाद प्रथम तल में फंसे लोगों के लिए बाहर निकलने का कोई दूसरा विकल्प नहीं था। जिससे आग लगने के बाद कुछ लोग अपनी जान बचाने छत पर चढ़ गए तो कुछ लोग यहां-वहां से बाहर निकलने का रास्ता तलाशते रहे। अंदर फंसे लोगों ने बताया कि सभागार का दूसरा गेट काफी दिनों से बंद था। जिसमें लगे ताला में काफी जंग लगा हुआ था जिसे खोलने काफी जद्दो जहद करनी पड़ी। ऑफिस में धुंआ भर जाने के कारण लोगों के दम घुटने जैसे स्थित बन गई। अफरा-तफरी की स्थिति में गेट को तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया ।