
पहले बटेंगे करोड़ो रुपए, फिर मिलेगी बंपर नौकरी
शहडोल- चुनावी साल होने के चलते प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल का लगातार दूसरा दिन भी घोषणाओं, लोकार्पण और शिलान्यास में बीता। ग्राम पंचायत खैरहा में विकास यात्रा के दौरान कार्यक्रम आयोजित
किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने कहा कि दामिनी के जिन किसानों की भूमि का अधिग्रहण एसईसीएल द्वारा किया गया था उन्हें भूमि का मुआवजा देने के लिए लगभग 44 करोड रुपए की राशि स्वीकृत हो गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुआवजा वितरण के साथ किसानों के 350 परिजनों को एसईसीएल नौकरी भी देगा।
प्रभारी मंत्री ने धनपुरी से अमरकंटक मार्ग की मरम्मत के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने गौस मोहम्मद के घर से मेन रोड तक 7.50 लाख रुपए की लागत से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत नरेंद्र मरावी, अध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरण रामलाल बैगा, इंद्रजीत छाबड़ा, कलेक्टर नरेश पाल, सीईओ जिला पंचायत एस. कृष्ण चैतन्य आदि मौजूद थे। मंत्री ने गिरबा में हुए कार्यक्रम में भी भाग लिया।
आदिवासी परिवारों को बांटे पट्टे
नगर परिषद जयसिंहनगर में शहरी क्षेत्र अन्र्तगत वन भूमि में मकान बनाकर रह रहे आदिवासी परिवारों को प्रभारी मंत्री ने वनाधिकार के पट्टे वितरित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्वरोजगार अन्र्तगत ई-रिक्शा, ई-लोडर, प्रधानमंत्री उज्वला योजना में नवीन गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री द्वारा नगर के हितग्राहियो को मुख्यमंत्री स्वरोजगार के अन्र्तगत 255 हितग्राहियो को वनाधिकार पट्टा,43 हितग्राहियों को उज्ज्वला गैस, 2 हितग्राहियों को ई रिक्शा, 2 हितग्राहियों को ई लोडर, 1222 हितग्राहियों को असंगठित श्रमिक पंजियन एवं 355 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान किया गया।
कई स्थानों पर शिलान्यास और लोकार्पण
प्रभारी मंत्री ने बिजौरी गांव में सामुदायिक भवन एवं स्कूल की बाउंड्री का शिलान्यास किया। इस दौरान जयसिंहनगर विधायक प्रमिला सिंह भी मौजूद रहीं। प्रभारी मंत्री ने बिजौरी के भ्रमण के दौरान आदिवासी मजदूर बिहारी सिंह के सर्वसुविधायुक्त प्रधानमंत्री आवास का अवलोकन किया।
प्रभारी मंत्री ने गोहपारू विकास खण्ड के ग्राम पंचायत दियापीपर में बीआरजीएफ मद से लगभग 7 लाख 20 हजार रुपये की लागत से निर्मित कृत्रिम गर्भाधान केंद्र का लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत दियापीपर में लोगों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों की मांग पर मंत्री ने सड़क निर्माण के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने नवीन बस स्टैण्ड गोहपारू में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उधर जयसिंहनगर में आंचलिक पत्रकार संघ ने पत्रकार भवन की मांग रखी।
Published on:
21 May 2018 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
