मृतक बुधवार शाम को परिवार समेत पुष्पराजगढ़ में अपने पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था और गुरुवार की सुबह वापस शहडोल आ रहा था। इसी दौरान ऐंताझर के समीप ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। एएसपी ने बताया कि इस दौरान आरक्षक महेश सिंह परस्ते, पत्नी रामरती परस्ते, साली सोमवती मार्को सहित 9 माह के नवजात हिमांशु की मौत हो गई। जबकि आरक्षक की पुत्री रूचि (02), साली देवकी मार्को सहित ट्रक चालक बृजकुमार को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हे जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।