13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशा मुक्ति अभियान फाइलों में हो रहा दफन, कालेज के सामने मादक पदार्थ का प्रचार कर रही फ्लेक्सी

युवा पीढ़ी हो रहीं नशे की लत का शिकार

2 min read
Google source verification
 Functioning of drug addiction campaign files, Flexi promoting drug paraphernalia before college

नशा मुक्ति अभियान फाइलों में हो रहा दफन, कालेज के सामने मादक पदार्थ का प्रचार कर रही फ्लेक्सी

बुढार। नगर में स्थित शासकीय नेहरू महाविद्यालय के ठीक सामने मादक पदार्थ प्रचार के लिए फ्लेक्सी लगाई गई है। जिसे ठीक कॉलेज के मुख्य गेट के बगल से देखा जा सकता है । जबकि हाई कोर्ट का सख्त निर्देश है कि स्कूल व कॉलेज जैसे शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर के अंदर मादक पदार्थ की बिक्री एवं प्रचार नही कर सकते है । इसके बावजूद भी महीनों से लगी फ्लेक्सी पर कालेज प्रबंधन एवं मुख्य नगर पालिका धनपुरी की नजर नहीं पड़ी ।कॉलेज के मुख्य गेट के निकट से विद्युत विभाग की हाईटेंशन तार है और नीचे दर्जनों फ्लेक्सी लगी हुई है लेकिन संबंधित अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। गौरतलब है कि नगर में फ्लेक्सी लगाने के लिए परमिशन की आवश्यकता पड़ती है । अगर फ्लेक्सी संचालक ने परमिशन लेकर फ्लेक्सी संचालित कर रहे हैं तो पूरी जवाबदारी परमिशन देने वाले विभाग की होती है की किन स्थानों पर फ्लेक्सी लगानी है या नहीं। नियम विरुद्ध तरीके से लगी फ्लेक्सी शासकीय बिल्डिंग के सामने एवं हाईटेंशन तार के नीचे संचालित फ्लेक्सी मुख्य नगर पालिका अधिकारी धनपुरी की लापरवाही उजागर करती हैं। कॉलेज तिराहे में स्थापित नेहरू जी की प्रतिमा के नीचे दुकानदारों ने अपनी फ्लेक्सी लगाकर प्रचार कर रहे हैं जबकि किसी भी शासकीय संपत्ति में प्रचार बोर्ड लगाना नियम विरुद्ध है। उसके बावजूद भी नगर में अवैध फ्लेक्सी पटी हुई है लेकिन प्रशासनिक अमला की इस ओर नजर नहीं पड़ रही है ।कॉलेज गेट बना चौपाटी का अड्डा एनडीसी कॉलेज के ठीक सामने एवं परिसर के बाहर रोजाना दर्जनों दुकानें संचालित होती है साथ ही शाम होते ही चौपाटी में तब्दील हो जाता है जिससे आवागमन अवरुद्ध होता है नगर पालिका को मात्र वसूली के रु10 ही नजर आते हैं लेकिन महाविद्यालय के आस पास हो रहे अतिक्रमण एवं आ सामाजिकता पर नजर नहीं पड़ती हैं।
शिक्षण संस्थानों के सामने मादक पदार्थ की बिक्री एवं प्रचार से नव युवकों में बुरा असर पड़ रहा है । युवा पीढ़ी नशे की लत में फंसती चली जा रही है एक तरफ प्रशासन द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को नशा से मुक्त करने की बात कही जाती है और शिक्षा संस्थानों के सामने दर्जनों पान ठेला किराना व्यवसाई खुले तौर पर मादक पदार्थ बेच रहे हैं जबकि कई दुकानदार 100 मीटर के अंदर ही मादक पदार्थ बेच रहे हैं।
नशा मुक्ति अभियान मात्र फाइलों में ही नजर आ रही है जमीनी स्तर पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।
इनका कहना हैं
अभी मैं टीएल बैठक में हूं परमिशन देना धनपुरी नगरपालिका का काम है
मैं देखकर कार्रवाई करूँगा
तहसीलदार
कन्हैयालाल टेकाम धनपुरी