शहडोल. कोतवाली से महज कुछ ही दूरी सब्जी मंडी में बीती रात चोरों ने फिर एक दुकान को अपना निशाना बनाया है। बदमाशों ने चैनल गेट तोडकऱ लाखों रुपए की नकदी पार कर दी है। बदमाशों की यह करतूत दुकान में लगे सीसी टीवी में कैद हो गया। सुबह जब व्यापारी कुलदीप आसवानी अपनी दुकान खोलने आए तो गेट टूटा हुआ था व समान बिखरा पड़ा था। सीसी टीवी फुटेज खंगाला तो शहर के चार नाबालिग लडक़े वारदात को अंजाम देते नजर आए। जिसके बाद सब्जी मंडी के अन्य व्यापारियों ने लडक़ों की पहचान करते हुए उनके घर से नकदी सहित पकडकऱ पुलिस के हवाले कर दिया। कुलदीप आसवानी ने बताया कि बीती रात बारिश अधिक होने के कारण वह करीब 4 लाख रुपए नकदी व्यापारी को देने के लिए दुकान पर ही छोड़ दिए थे। सीसीटीवी के अनुसार रात करीब 1.20 बजे चार लोग चैनल गेट तोड़े जिसमें गैंग के दो लोग दुकान के अंदर घुसकर दराज में रखे नकदी निकाल कर बड़े आसानी निकल गए। व्यापारियों के बताए अनुसार सभी बदमाश नाबालिक हैं, जो शहर के घरौला मोहल्ला, सिंधी मार्केट, दुर्गामंदिर के पास निवास करते हैं। सुबह चोरों की तलाश कर उनके पास 15-20 हजार रुपए नकदी बरामद किया है। इसके अलावा 8 जुलाई को एक सब्जी व्यापारी की दुकान का टीन शेड काटर चोरी करना भी बदमाशों ने स्वीकार किया है। दुकानदारों ने बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया है। कोतवाली पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।