
शहडोल. स्कूल में भूत है ! ये बात सुनने भी भले ही अजीब लगती है लेकिन शहडोल जिले में इन दिनों ऐसी ही चर्चा हो रही है जिले के एक स्कूल में भूत होने की बातें हो रही हैं। मामला ढिकबिजुरी शासकीय हाईस्कूल बिलटिकुरी का है जहां स्कूल आते ही छात्राएं अजीब अजीब हरकतें करने लगती हैं अजीब-अजीब आवाजें निकालने लगती हैं और जमीन पर लोट-लोटकर रोने लगती हैं। अजीब हरकतें करने वाली छात्राओं को जब स्कूल के शिक्षक व ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर पहुंचे तो इलाज करने वाले डॉक्टर भी हैरान रह गए। छात्राओं के स्कूल जाते ही अजीबो-गरीब हरकते करने से ग्रामीण डरे हुए हैं और उनका कहना है कि स्कूल में भूत-प्रेत का साया है।
स्कूल में भूत है !
शहडोल जिले के झिकबिजुरी शासकीय हाई स्कूल बिलटिकुरी में स्कूल आते ही कक्षा 9वीं और 10वीं की छत्राएं किसी समस्या के चलते अजीब हरकत कर रही हैं। इनको देखकर ऐसा लगता है जैसे इन पर भूत प्रेत का कोई साया है। अचानक हुई इस घटना के चलते टीचर भी परेशान हैं। इस घटना में कई छात्राएं ये हरकत कर रही हैं। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए झिकबिजुरी अस्पताल लाया गया, इलाज के दौरान डॉक्टर बच्चों को देख खुद हैरान रह गए। इस दौरान बच्चों को अस्पताल में झाड़फूंक कराया जिसके कुछ देर बाद बच्चे अजीब हरकते करना बंद कर दिये। छात्राओं के इस तरह के व्यवहार से पालकों और ग्रामीणों में स्कूल में कोई भूत-प्रेत का साया का अंदेशा सताने लगा है।
देखें वीडियो-
इनका कहना है..
- इस मामले में झिकबिजुरी स्वास्थ्य केंद्र के डॉ भूपेंद्र सिंह का कहना है कि 15 से 16 साल ग्रुप की लड़कियों में ही इस तरह की समस्या देखने को मिल रही है। जिससे इनका ब्लड इन्विस्टकेशन कराया गया, किसी में कुछ भी नहीं निकला। लड़कियां स्कूल आती हैं तभी इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
- आदिवासी विकास विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आनंद राय सिन्हा ने मामले की जानकारी लगते ही बीईओ को मौके पर भेजा है। बच्चियों का बिहेवियर समझ नहीं आ रहा है। फिलहाल स्कूल से बगल की मिडिल स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के निर्देश दिए है।
देखें वीडियो-
Published on:
16 Dec 2022 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
