
kidnapping
शहडोल। अमलाई थाना अंतर्गत ओपीएम कॉलोनी पहुंची दिल्ली की एक युवती ने डॉयल 100 को फोन करके सकते में डाल दिया। युवती ने डॉयल 100 को फोन पर बताया कि बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर अपहरण कर लिया है और अब किसी तरह चंगुल से छूटकर फोन की है। मामले की शिकायत दिल्ली निवासी एक युवती ने अमलाई पुलिस से की है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि चचाई निवासी प्रभाकर द्विवेदी दिल्ली में साथ में काम करता था। कुछ समय पहले अपने साथियों के साथ मिलकर कट्टे की नोंक पर अगवा कर लिया था। पीडि़ता ने बताया कि दिल्ली के ज्योतिनगर थाने में परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई है। युवती ने पुलिस को बताया कि चचाई में बंधक बनाकर प्रभाकर रखता था। किसी तरह पार्लर आई और फोन करके पुलिस को जानकारी दी है। पीडि़ता ने आरोप लगाए हैं कि प्रभाकर का कई बड़ी वारदातों में हाथ हैं। पीडि़ता ने पुलिस को कई वारदातों की जानकारी भी दी है। पीडि़ता ने कांग्रेस के एक प्रदेश स्तर के पदाधिकारी का नाम लिया है, जिसमें बताया है कि सभी युवक कई नेताओं का अश्लील वीडियो बनवाते थे। हालांकि मामला हाईप्रोफाइल जुड़ा होने की वजह से पुलिस भी जानकारी देने में कतरा रही है। अमलाई पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने गुरूवार को नाकाबंदी करते हुए रात को आरोपी प्रभाकर द्विवेदी को गिरफ्तार किया है।
लापरवाह ड्राइवर को डेढ़ साल की कैद
- हादसे में युवक की मौत पर कोर्ट ने सुनाई सजा
शहडोल। ब्यौहारी थाना अंतर्गत सड़क हादसे में एक युवक की मौत मामले में सुनवाई करते हुए न्यायालय ने चालक को सजा सुनाई है। मामले की सुनवाई न्यायिक मजिस्ट्रेट ब्यौहारी निशांत मिश्रा ने की है। एडीपीओ नवीन कुमार वर्मा के अनुसार 31 नवंबर 2013 को नानदाउ निवासी अखेटपुर घर के सामने खड़ा था तभी वाहन ने टक्कर मार दी थी। वाहन चालक मिठाईलाल ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी थी। इस दौरान नानदाऊ गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाद में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने आरोपी चालक मिठाईलाल को डेढ़ साल की सजा और मालिक राजाराम पटेल को दो हजार के अर्थदंड से दंडित किया है।
Published on:
10 Aug 2018 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
