शहडोल. उ’’ौन महाकाल लोक में तेज तूफान से हुए क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को प्रेसवर्ता रखी। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि प्रतिमाओं को बिना बेस के 10 फीट ऊंचे पेडिस्टल पर सीमेंट से जोड़ा गया। इसी कारण &0 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली धीमी हवा में भी मूर्तियां गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंंने कहा कि एफआरपी की प्रतिमाओं की मजबूती हेतु आंतरिक लोहे का ढांचा बनाया जाता है,जो महाकाल लोग की प्रतिमाओं में नहीं बनाया गया प्रतिमाओं के निर्माण में उपयोग की जाने वाली नेट की मोटाई 1200 से 1600 ग्राम जीएसएम की होनी चाहिए, किंतु महाकाल लोक में स्थापित प्रतिमाओं में चाइनीज नेट की मोटाई 150 से 200 ग्राम जीएसएम की है। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के किसी न्यायाधीश से महाकाल लोक के घोटाले की उ‘च स्तरीय जांच कराई जाए। ताकि अपराधियों और पापियों को उचित दंड मिल सके।
घटिया निर्माण की वजह से क्षतिग्रसत हुई नहर
कांग्रेस ने पत्रिका में प्रकाशित नहर का मुद्दा भी उठाया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कौआसरई के मोहनी जलाशय से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए बनाई गई नहर घटिया निर्माण की वजह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। गिट्टी की पतली परत डालकर नहर का निर्माण कराया गया था। जो अधिकांश जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया। जिलाध्यक्ष ने कहा हमने मामले की स‘चाई पता करने टीम गठित कर जांच करवाई तो पता चला कि अखबार में प्रकाशित खबर पूर्णत: सत्य है, नहर के जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण बांध से छोड़े जाने वाले पानी किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा नहर निर्माण की उ‘च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
तथ्य आने पर नाम करेंगे उजागर
जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने कहा कि स्पा सेंटरों में एक अधिकारी की शह पर अनैतिक कार्य को अंजाम दिया जा रहा था। जिसकी की जानकारी जुटाई जा रही है। पूरे तथ्य आने के बाद अधिकारी के नाम भी उजागर किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल, जिला उपाध्यक्ष अजय अवस्थी, जिला मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष सुमित गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, हुसैन अली मौजूद रहे।