
जल, जंगल और जमीन का अधिकार पाने पेसा एक्ट से और सशक्त होंगी ग्राम पंचायतें
शहडोल. मप्र जन अभियान परिषद के तत्वाशधान में जिले में पेसा एक्ट के संबंध में सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला समन्वयक जन अभियान परिषद विवेक पाण्डेय ने बताया कि पेसा एक्ट प्रशिक्षण का शुभारंभ जनपद पंचायत गोहपारु के ग्राम पैलवाह, बुढ़ार के ग्राम पकरिया, जयसिंहनगर के ग्राम अमझोर एवं सोहागपुर के ग्राम बरतरा से किया गया। ग्राम बरतरा में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला समन्वयक पेसा पप्पू कोल ने पेसा एक्ट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पेसा एक्ट के लागू होने से ग्राम पंचायतें और सशक्त होगी, जल, जंगल और जमीन का अधिकार, इस कानून के जरिए जमीन के अधिकार को भी सशक्त बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मप्र में बिरसा मुंडा के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश में पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 यानी पेसा एक्ट के प्रावधान लागू कर दिए गए तथा जार-मेलों का प्रबंधन ग्रामसभा करेगी। ग्राम सभा ही ग्राम विकास के लिए कार्ययोजना बनाएगी। यदि जनजाति वर्ग के व्यक्ति की भूमि पर किसी गैर जनजाति व्यक्ति का अनाधिकृत कब्जा है तो ग्रामसभा उसे हटवाकर मूल व्यक्ति को अधिकार दिलाएगी। ग्रामसभा की सहमति के बगैर अनुसूचित क्षेत्रों में शराब की नई दुकान नहीं खुलेगी। इसी प्रकार गोहपारु के ग्राम पैलवाह में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक समन्वयक पेसा बृजभान सिंह ने बताया कि पेसा एक्ट पहले से भारत के नौ राज्यों हिमाचल प्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र छत्तीसगढ़, झारखंड आदि में लागू था। अनुसूचित क्षेत्र में पडऩे वाली ग्राम सभाओं के सशक्तिकरण के मद्देनजर इसे मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भी लागू किए जाने को एक अच्छा कदम माना जा रहा है( ग्राम सभा गांव में अवैध शराब के विक्रय को रोकने का काम भी करेगी। ग्राम सभा शांति बनाए रखने के लिए हर गांव में एक शांति एवं विवाद निवारण समिति गठित करेगी। साथ ही इस समिति में कम से कम एक तिहाई सदस्य महिलाएं होंगी, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन को दी जाएगी। ग्राम सभा गांव के स्कूल, स्वास्थ्य एवं आंगनबाडिय़ों के सुचारू संचालन के लिए उनकी निगरानी एवं निरीक्षण करेगी।
प्रशिक्षण के दौरान ब्लॉक समन्वयक सोहागपुर प्रिया सिंह बघेल, ब्लॉक समन्वयक बुढ़ार आशीष मुखर्जी, ब्लॉक समन्वयक जयसिंहनगर रितिक दास मिश्रा, ब्लाक समान्वयक गोहपारू आलोक सोंधिया, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स पेसा मोहन उपाध्याय, बुढ़ार ब्लॉक समन्वयक पेसा लवकेश सिंह, गोहपारू के हरिशंकर द्विवेदी, विकास सरकार द्विवेदी, पवन तिवारी, शिवकुमार तिवारी सहित समाजसेवी, ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, पेसा मोबलाइजर, प्रस्फुटन समिति के सदस्यगण, मुख्यमंत्री सामुदायिक क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। प्रशिक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में ही पीआरए भी कराया गया।
Published on:
26 Sept 2023 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
