
garba dance
पंखिड़ा-पंखिड़ा पर थिरकीं लेडीज क्लब की सदस्य
शहडोल- लेडीज क्लब ने सोमवार गरबा-डांडिया का आयोजन किया। क्लब की मेंबर्स ने फास्ट बीट पर जमकर डांस किया। महिलाएं गुजराती ड्रेस में थीं। कार्यक्रम की शुरूआत माता रानी की आराधना से हुई। इसके बाद कलश गरबा नृत्य हुआ जो लेडीज क्लब ने खास तौर पर तैयार किया था। इसके बाद शुरू हुआ वो जिसका हर किसी को इंतजार था । मतलब गरबा-डांडिया का डांस । जैसे ही पंखिड़ा-पंखिड़ा के गाने बजने शुरू हुए वहां मौजूद हर किसी के पैर थिरकने लगे, कार्यक्रम में ज्यादातर महिलाएं गुजराती ड्रेस में ही थीं । कार्यक्रम में गरबा डांडिया के अलावा भी कई गेम हुए जिसमें डांडिया डेकोरेशन, बेस्ट हेयरस्टाइल, बेस्ट ड्रेसअप, बेस्ट स्माइलिंग का भी कॉम्पिटिशन कराया गया। कार्यक्रम में लेडीज क्लब की अध्यक्ष उर्मिला कटारे, कोषाध्यक्ष रोशनी कटारे भी मौजूद रहीं, मंच का संचालन रोशनी कटारे ने किया। इसके अलावा रज्जी अरोरा, आशा भंडारी, अंजू, स्नेहा, और साधना भी उपस्थित रहीं।
गुजराती गीत और फास्ट बीट पर धमाल
शहडोल . केसरवानी वैश्य महिला सभा ने भी गरबा डांडिया का आयोजन किया। जहां गुजराती परिधान में लोग कार्यक्रम में चार चांद लगा रहे थे। जब राधा तेरी चुनरी के गाने बजने शुरू हुए तो फिर माहौल देखने लायक ही था। क्योंकि वहां मौजूद हर कोई थिरक रहा था। कोई भी अपने आप को रोक नहीं पा रहा था। गरबा-डांडिया में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर लोग गुजराती ड्रेस में ही नजर आए ।
कार्यक्रम में शहडोल कमिश्नर बीएम शर्मा पत्नी के साथ पहुंचे, कलेक्टर मुकेश शुक्ला भी पत्नी के साथ पहुंचे। एसपी सुशांत सक्सेना, एएसपी शिवकुमार वर्मा और नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे भी मौजूद रहीं। सबसे पहले मां दुर्गा की आराधना की गई। इसके बाद गरबा और डांडिया में जमकर धमाल हुआ। कार्यक्रम की संयोजक सत्यभामा गुप्ता ने बताया कि संचालन भारती गुप्ता, शोभना गुप्ता ने किया, शांति गुप्ता, आरती गुप्ता आदि मौजूद रहीं।
Published on:
26 Sept 2017 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
