
Happy news- Corona infected wreath, Corona patient left for homeखुश खबरी-कोरोना संक्रमितों पर हुई पुष्पवर्षा, कोरोना मरीज घर के लिए रवाना
शहडोल. कलेक्टर एवं डॉ. सतेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को मेडिकल कालेज पहुंचकर कोरोना वायरस से संक्रमित 4 व्यक्तियों के स्वस्थ्य होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज से पुष्प छिड़ककर उनके घर शासकीय वाहन से सकुशल पहुंचाने विदा किया। इस मौके पर मेडिकल कालेज के डीन डॉ. मिलिन्द शिरालकर, एएसपी प्रतिमा एस मैथ्यू, एसडीएम धर्मेन्द्र मिश्रा, डॉ. आकाश रंजन सिंह, डॉ. अंशुमान सोनारे सहित चिकित्सकीय अमला उपस्थित रहा। बताया गया है कि कोरोना संक्रमित भान सिंह उम्र 39 ग्राम गोडारू तहसील गोहपारू तथा प्रेम सिंह उम्र 28 वर्ष, धरम सिंह उम्र 30 वर्ष तथा धनपत सिंह उम्र 28 निवासी ग्राम ककरहाई तहसील सोहागपुर को घर रवाना किया गया। कलेक्टर ने उन्हें विदा करते समय उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा उनके दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि अपने स्वास्थ्य के बारे में सर्तक रहें तथा सोसल डिस्टेसिंग, मास्क एवं बार साबुन से हाथ धोने की आदत अमल में लाएं। उपस्थित सभी लोगों ने तालियों की गडगड़ाहट के साथ प्रशन्न मुद्रा में विदाई दी। कोरोना संक्रमण से मुक्त व्यक्तियों ने कलेक्टर, मेडिकल कालेज के डॉक्टरों सहित सभी चिकित्सकीय अमले द्वारा बेहतर सेवा-भाव से दवा उपलब्ध कराने एवं अच्छे व्यौहार करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।
Published on:
12 Jun 2020 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
