
पर्यावरण के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभानी होगी
शहडोल. पं. एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय नवलपुर में मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा मिशन लाइफ प्रोग्राम के तहत व्यापक स्तर पर पर्यावरण संबंधी जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुलपति प्रो. राम शंकर, कुलसचिव डॉ आशीष तिवारी एवं वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. प्रमोद पांडेय के निर्देशन में किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय परिवार के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थी, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. रामशंकर ने सभी को अपने कार्बन फुटप्रिंट एवं हाइड्रो एनर्जी कार्बन फुटप्रिंट को समझने एवं उसे कम करने का आवाहन करते हुए कहा कि हम वसुधैव कुटुंबकम परंपरा के वाहक है। हमें अपने पर्यावरण के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझनी और निभानी होगी। वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. प्रमोद पांडे ने जीवन को फिर से सनातन जीवन शैली की पद्धति से जीने का संदेश दिया। कुल सचिव डॉ आशीष तिवारी ने जल संरक्षण के लिए प्रत्येक आवश्यक प्रभावी उपाय के क्रियान्वयन की महत्ता पर अपने विचार प्रस्तुत किए । प्रो. एमके भटनागर ने स्वस्थ जीवन शैली के उपयोग पर अपना मत दिया। डॉ ममता प्रजापति ने पर्यावरण के लिए उपयुक्त जीवन शैली पर अपने विचार रखते हुए कहा कि जो संसाधन हमें प्रकृति में मुफ्त मिले हैं वह हमारी निजी संपत्ति नहीं है, हमें उनके उपयोग और संरक्षण पर ध्यान देना होगा, जिससे हम आने वाली पीढ़ी को जीने लायक सुखद पर्यावरण मुहैया करा सके। इस अवसर पर सभी को पर्यावरण संरक्षण युक्त जीवन शैली अपनाने की शपथ दिलाई गई। पर्यावरण के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाने की बात कही।
Published on:
25 May 2023 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
