21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलाखों के पीछे था इस तरह का दर्द, 12 डॉक्टर्स की टीम ने किया 243 कैदियों का इलाज

जेल में 243 बंदियों की जांच, इलाज कर दी दवाईयांसर्दी, जुखाम और बुखार से पीडि़त मिले कई मरीज

less than 1 minute read
Google source verification
jail news

health camp


शहडोल। जिला जेल शहडोल में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने हेल्थ कैंप लगाया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने जिला जेल में विचाराधीन एवं सजायाफ्ता बंदियों और महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और जांच के बाद अस्वस्थ बंदियों को दवाइयां भी बांटी गईं। यह हेल्थ कैंप मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार और जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शहडोल आरके सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेषज्ञ दल में सिविल सर्जन डॉ. उमेश नामदेव, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकुन्द चतुर्वेदी, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. वीएस बारिया, अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. हर्षवर्धन एवं डॉ. राजेश तैम्भूणिकर, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. रूपेश गुप्ता, सर्जन डॉ. कुलदीप पटेल, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अवतार किशन जैसिंघानी, कान नाक गला विशेषज्ञ डॉ. इजहार खान, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा जैन, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. अमन अवस्थी, लेब टैक्नीशयन राजेश मेहरा, रमाकान्त पटेल, कमलेश जंघेला, फार्मासिस्ट अतुल कुमार सिंह ने मरीजों की जांच करते हुए इलाज किया। इस दौरान अधीक्षक जीएल नेटी, उपअधीक्षक जीएस राठौर, प्रहरी गोपाल पटेल, जिला विधिक सहायता अधिकारी बीडी दीक्षित पैनल लायर आशा पाण्डेय एवं पैरालीगल वालेंटियर कल्याणी वाजपेयी, अरूण वाजपेयी तथा शिवप्रसाद कोल, अमित कुमार पाण्डेय एवं संदीप कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
243 बंदियों का हेल्थ चेकअप
जिला जेल में आयोजित विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर में दो सैकड़ा से ज्यादा बंदियों का इलाज किया गया। इस दौरान 243 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां दी गई। जिसमें 29 महिलाएं एवं 6 बच्चे भी शामिल है । इन मरीजों का लगातार समय समय पर फॉलोअप भी किया जाएगा।