scriptघर की बाड़ी में लहलहा रहा था गांजा, 10 नग हरे पौधे बरामद | Hemp was floating in the yard of the house, 10 pieces of green plants | Patrika News
शाहडोल

घर की बाड़ी में लहलहा रहा था गांजा, 10 नग हरे पौधे बरामद

शराब के सात अवैध ठिकानों में दबिश

शाहडोलJun 09, 2023 / 11:48 am

shubham singh

घर की बाड़ी में लहलहा रहा था गांजा, 10 नग हरे पौधे बरामद

घर की बाड़ी में लहलहा रहा था गांजा, 10 नग हरे पौधे बरामद

शहडोल. गोहापारू थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार गांजा के हरे पौधे बरामद हो रहे हैं। पुलिस ने बुधवार को ग्राम सरीहट से 16 नग पौधे जब्त किए हैं। वहीं गुरूवार को ग्राम बोचकी में दबिश देकर 10 नग गांजा के हरे पौधे बरामद किए। पुलिस को जानकारी मिली कि बोचकी में केमलभान सिंह अपने घर की बाड़ी मे गांजा के पौधे लगाकर खेती कर रहा है। पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने तत्काल कार्रवाई करने निर्देशित किया। पुलिस ने घेराबंदी कर रेड कार्रवाई करते हुए 10 नग पौधे वजन करीब 8 किलो 400 ग्राम जब्त किए। इसकी कीमत 40 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस न आरोपी केमलभान ङ्क्षसह 46 वर्ष के खिलाफ एनडीपीएस के एक्ट तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में सुभाष दुबे थाना प्रभारी गोहपारू, आरपी वर्मा, भागचन्द, विपिन बागरी, भुनेश्वर सिंह, सुनीत मिश्रा, प्रताप सिंह, सतीश सिंह, सतीश मिश्रा गुरूदयाल की भूमिका रही ।
सात अवैध ठिकानों से शराब जब्त
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने अवैध ठिकाने से शराब जब्त की है। पपौंध पुलिस ने विजयसोता स्थित एक दुकान में महिला के कब्जे से 10 बॉटल अंगेजी शराब एवं 11 पाव देशी शराब कुल कीमती 3,450 रुपए, राजकुमार वर्मन के घर 6 बॉटल अंग्रेजी शराब व 16 पाव अन्य कंपनियों के अंग्रेजी शराब कीमती 5360 रुपए जब्त किया। सीधी पुलिस ने ग्राम कीट में दबिश देकर आरोपी सूरज लाल बैगा से 6 लीटर कच्ची शराब कीमत 600 एवं आरोपी दादूराम अगरिया से 6 लीटर शराब कीमत 600, बुढार पुलिस अम्बेडकर नगर में महिला से 6 लीटर शराब कीमत 600 एवं दूसरी महिला के कब्जे से 7 लीटर शराब कीमत 700 एवं तीसरे स्थान में दबिश देकर महिला से 6 लीटर शराब कीमत 600 रुपए जब्त की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Home / Shahdol / घर की बाड़ी में लहलहा रहा था गांजा, 10 नग हरे पौधे बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो