26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइवा और पिकप वाहन में जोरदार भिड़त, दोनों वाहन जलकर राख

अधिकारियों के घनघनाते रहे फोन, नहीं पहुंचे तहसीलदार

2 min read
Google source verification
Hiva and pickup vehicle clash fiercely, both vehicles burnt to ashesहाइवा और पिकप वाहन में जोरदार भिड़त, दोनों वाहन जलकर राख

Hiva and pickup vehicle clash fiercely, both vehicles burnt to ashesहाइवा और पिकप वाहन में जोरदार भिड़त, दोनों वाहन जलकर राख

शहडोल. रीवा राजमार्ग पर बुधवार की रातएक हाइवा और पिकप की आपसी भिडंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई और देखते ही देखते दोनों वाहन जलकर राख हो गए घटना रात लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। घटना के संबन्ध में बताया गया है कि शहडोल की ओर से जा रही हाइवा और ब्यौहारी की तरफ से आ रही पिकप कोहरे और धुंध के कारण गोहपारू के ग्राम हरदिया के पास आपस में भिड़ गई और टक्कर के बाद हाइवा में आग लग गई और टायर फटने के कारण आसपास अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई और इसके बाद दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया। इस दौरान कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए और जलकर राख हो गए। बताया गया है कि शहडोल से जा रहे हाइवा नंबर एमपी 18 एच- 7788 और ब्यौहारी से आ रही पिकप नंबर एमपी 18 जीए-3514 में भिडंत के बाद हाइवा का ड्राइवर हादसे के बाद भाग निकला और पिकप में सवार तीन लोगों को हल्की चोट आई जिन्हे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।
मौके पर पहुंची गोहपारू पुलिस और एसडीएम जयसिंहनगर-
इस हादसे की जानकारी लोगों ने गोहपारू 100 डायल को दी और इसके बाद गोहपारू थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने इसकी जानकारी तहसीलदार को फोन पर देने का प्रयास किया लेकिन तहसीलदार ने फोन रिसीव नहीं किया और इसके बाद उन्होने मामले की जानकारी एसडीएम जयसिंहनगर सतीष राय को दी। इस दौरान उन्होने जयसिंहनगर नगरपरिषद के अधिकारियों को फायर बिग्रेड़ भेजने के लिए दी, लेकिन हमेशा की तरह फायर ब्रिगेड़ का ब्रेक डाउन होने का बहाना बताकर मामले से पल्ला झाड़ लिया और जयसिंनगर की फायर टीम मौके पर नहीं पहुंची।
शहडोल से पहुंची फायर टीम ने पाया आग पर काबू-
घटना की जानकारी चिन्मय मिश्रा ने नपा शहडोल के अधिकारियों को दी और इसके बाद लगभग आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर टीम ने तीन घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दोनों वाहन जलकर राख हो गए हालाकि पिकप का पिछला हिस्सा बचा लिया गया है।
पहले भी हो चुकी लापरवाही-
फायर टीम की लापरवाही और अनदेखी का मामला पहले भी सामने आ चुका है, जब ब्यौहारी नगर में एक ब्यापारिक प्रतिष्ठान में आग लगी और ब्यौहारी तथा जयसिंहनगर परिषद की फायर टीम मौके पर नहीं पहुंची और इसके बाद शहडोल और सीधी जिले से फायर टीम बुलाई गई और इसके बाद फायर टीम ने आग पर काबू पाया था।
फायर टीम ने की कड़ी मसक्कत-
जानकारी में बताया गया है कि शहडोल नपा की फायर टीम के सदस्य ने लगभग 35 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद कड़ी मसक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाबी पाई। इस दौरान फायर कर्मी गणेश शर्मा, जफर खान, ओमप्रकाश और अनिल यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।