
Identify the organization between people
शहडोल. अखिल भारतीय भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन की बैठक स्थानीय पुस्तकालय भवन में संभागीय अध्यक्ष राजेश निगत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के प्रांतीय सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की गई। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन में सर्वप्रथम सदस्यता अभियान चलाकर संगठन की लोगों के बीच पहचान बनाई जाए एवं संगठन के उद्देश्यों के बारे में लोगो को अवगत कराया जाए। लोगों को शासन की जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये प्रयास कर संगठन से जोड़ा जाए।
इस संगठन में शासकीय अधिकारी कर्मचारी से लेकर आम नागरिक तक सदस्यता लेकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्य कर सकते हैं इसकी जानकारी सभी को दी जाए। संगठन शहडोल में मुख्यत: जनमानस के बीच रिलायंस प्रोजेक्ट द्वारा गैस की सप्लाई पाईप लाईन के माध्यम से घर-घर पहुंचाने एवं शासन द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता मिशन अंतर्गत बनाए जा रहे शौचालय की उपयोगिता एवं जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे पीएम आवास योजना, गरीबी रेखा, बीपीएल कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन एवं शहर में नल-जल नाली एवं रोड प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक गली में रहने वाले आम नागरिक को सुविधा मिल सके इसके लिये इसके लिये जन जागरुकता अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से राजेश निगम, राजीव श्रीवास्तव, राजीव चतुर्वेदी, रामलाल पाण्डेय, आलोक सिंह, मुकेश गुप्ता, शमीम अहमद, राजेश श्रीवास्तव केदार मिश्रा, जावेद खान, हामिद खान, समीश सिंह, राहुल श्रीवास्तव के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
...................................................
भूत, भविष्य व वर्तमान को समझने का साधन है ज्योतिष
शहडोल. शासकीय अभयानंद संस्कृत महाविद्यालय कल्याणपुर में म प्र शासन उच्च शिक्षा विभाग स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अन्तर्गत अल्पावधि स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य के संरक्षण तथा सभी शिक्षकों के सहयोग से प्रकोष्ठ प्रभारी डा. बी आर भगत द्वारा किया गया। प्रशिक्षण का विषय कर्मकाण्ड एवं ज्योतिष पर क्षेत्रीय विद्वानों को बुलाकर छात्र हित में प्रत्येक विद्वानों द्वारा तीन दिवस कर्मकाण्ड ,यज्ञ,पूजन तथा ज्योतिष संबंधी अलग-अलग विधाओं पर 04 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक 11.00 बजे से 1.00 प्रति दिन दो घण्टे का प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य वक्ता पन्ना जिला से पधारे मूर्धन्य विद्वान एवं कर्मकाण्ड तथा ज्योतिष शास्त्र के विशेषज्ञ पं. रामदुलारे पाठक ज्योतिष विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हिन्दू मास गणना के आधार पर चैत्रादिसे प्रारम्भ करने की परम्परा तत्तत् नक्षत्रों के नामान्विति भी चरितार्थ होती है। जैसे चैत्र मास की अन्वित चित्रा की वैशाख का विशाखादि से परिणयन का विधान समझाया। ज्योतिष शास्त्र में अनादिकाल से शोध कार्य चलते आ रहे हैं किन्तु इनके अंशांश को भी नहीं समझा जा सका है। वेदों में ज्योतिष को नेत्र कहा गया है भूत, भविष्य तथा वर्तमान को समझने का साधन माना है। मुख्य अतिथि डॉ. आर. सी. मिश्र भूतपूर्व प्राचार्य ने बताया की इस विधा से स्वरोजगारोन्मुखी करण की अपार संभवनायें हैं। कर्मकाण्ड एवं ज्योतिष समाजोपयोगी है तथा स्वरोजगारोपरक है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी बी मिश्र ने कर्मकाण्ड एवं ज्योतिष पर दिये गये व्याख्यानों की शिक्षा से स्वरोजगार की ओर प्रवृत्त होने की संभावनायें व्यक्त की अंत में डॉ. एम एस त्रिपाठी द्वारा कृतज्ञता ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ आर के द्विवेदी ने किया।
Published on:
25 Dec 2017 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
