21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध खदान लील गई 6 जिंदगी चार घायल खदान पहुंचे डीआईजी और कलेक्टर

मृतकों के परिजनों को अन्त्येष्टी के लिए दिए पांच-पांच हजार रुपए

2 min read
Google source verification
Illegal mine recovered 6 lives, four injured mine reached DIG and Collector

Illegal mine recovered 6 lives, four injured mine reached DIG and Collectorअवैध खदान लील गई 6 जिंदगी चार घायल खदान पहुंचे डीआईजी और कलेक्टर,अवैध खदान लील गई 6 जिंदगी चार घायल खदान पहुंचे डीआईजी और कलेक्टर

मृतकों एवं घायलों के परिजनों को कलेक्टर ने दी सांत्वना
शहडोल. कलेक्टर डॉ0 सतेंद्र सिंह ने शनिवार को ब्यौहारी विकासखंड के ग्राम पपरेडी में हुए छूही खदान हादसे के बाद सुबह पपरड़ी पहुंचे और मृतकों के परिजनों को 5-5 हजार रुपए की अंत्येष्टि सहायता राशि सीइओ जनपद पंचायत ब्यौहारी से स्थल मौके पर ही पर ही उपलव्ध कराया। उन्होने मृतकों एवं घायलों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी तथा घायलों को शीघ्र जिला अस्पताल भेजवाया। वहीं उन्होने एसी ट्राइवल को आपदा मद से परिजनों को 10-10 हजार रुपए की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार की सुबह 8 बजे ब्यौहारी जनपद के ग्राम पपरेडी में छूही मिट्टी की खुदाई कर रहे बूटी बाई पति रामस्वरूप गोंड उम्र 60 निवासी पपरेडी, हीरावती पति मेहेलाल गोंड उम्र 42 निवासी बोड्डीहा, अर्जुन पिता मेहेलाल 23 निवासी बोड्डीहा, मंगल साकेत पिता तीरथ साकेत 13 वर्ष निवासी पपरेडी, राजेश साकेत पिता तीरथ 16 निवासी पपरेडी एवं रोहित चौधरी पिता सुरेश चौधरी उम्र 13 निवासी पपरेडी की खदान धंसने और मिट्टी में दब जाने के कारण मौत हो गई तथा सरोज गोंड पिता नंदकिशोर गोंड उम्र 18 पपरेडी, रोशन चौधरी पिता राजमणि चौधरी 12 निवासी मऊ, आशा सिंह पिता राम दमन सिंह गोंड 12 वर्ष निवासी चुनगुना जिला सीधी एवं ललन अहिरवार पिता रामनाथ 22 वर्ष निवासी पपरेडी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में से 1 को उपचार के लिए ब्यौहारी के सिविल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है तथा तीन व्यक्तियों को डाक्टरों ने रेफर कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होने संबल योजना के पात्र हितग्राहियों को नियमानुसार लाभ दिलाने तथा जो संबल योजना में नहीं है उन्हें भी नियमानुसार आर्थिक सहायता राशि का लाभ दिलाने के निर्देश सीइओ को दिए हैं। कलेक्टर ने उक्त छुही खदान को तत्काल बुलडोजर मंगवाकर मौके पर ही पटवाने का कार्य भी शुरू करा दिया तथा वहां की भूमि को समतल कराया जा रहा है।
इस मौके दौरान विधायक ब्यौहारी शरद कोल, एएसपी प्रतिमा एस मैथ्यू, एसडीएम पीके पांडेय, एसडीओपी भविश्य भास्कर, सरपंच ग्राम पंचायत पपरेडी सियाबाई सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
दोपहर पहुंचे डीआईजी-
घटना के बाद डीआईजी पीएस उइके गांव पपरेड़ी पहुंचकर घटना स्थल काजायजा लिया और पुलिस अधिकारियों कोहर बिन्दुओं की जांच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए हैं।