21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छापामार कार्रवाई में अवैध शराब जब्त

छापामार कार्रवाई में अवैध शराब जब्त

less than 1 minute read
Google source verification
Illicit liquor confiscated in guerrilla action

छापामार कार्रवाई में अवैध शराब जब्त

शहडोल। कोतवाली अंतर्गत पुलिस ने एक किराना दुकान से शराब पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि भ्रमण के दौरान उसे सूचना मिली कि कृष्णा गुप्ता निवासी वार्ड नंबर १४ के अजय किराना दुकान के सामने बस स्टैंड रोड में २ कागज के कार्टून में किंगफिसर बियर बेचने के लिए रखा गया है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी कृष्णा गुप्ता के कब्जे से दो कार्टून मूें १८ बोतल किंगफिशर शराब जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

बुढार. थाना बुढार अन्तर्गत चौकी केशवाही द्वारा अवैध शराब बिक्री को लेकर मंगलवार को चार अलग-अलग जगह दबिश देकर कार्रवाई की गई है। ग्राम जमुनिहा में छापामार कार्रवाई करते हुए राजभान सिंह पिता दादूराम सिंह के कब्जे से हाथ भट्ठी की बनी दो प्लास्टिक की जरिकैन में 15 लीटर देशी शराब जब्त की गई। ग्राम सकरा में कार्यवाही के दौरान सुरेश पनिका पति स्व. जयकरण पनिका तथा चंदा बाई पनिका पिता गंगाराम पनिका कब्जे से क्रमश: दस-दस लीटर हाथ भट्ठी की बनी देशी शराब जब्त की गई। ग्राम गिरवा में गजरूप सिंह पिता हेशम सिंह के कब्जे से सात पाव विदेशी शराब जब्त की गई है। चौकी प्रभारी वैष्णवी पांडेय के नेतृत्व में इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सुदामा, शिवराज आरक्षक दिनेश प्रसाद, सुरेन्द्र पटेल और कुशल सिंह की मुख्य भूमिका रही है। चौकी प्रभारी वैष्णवी पांडेय ने कहा कि केशवाही क्षेत्र में पुलिस लगातार अवैध शराब के खि़लाफ़ अभियान चलाकर छापामार करवाई करेगी।