22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधुनिक भारत के निर्माण में इंजीनियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका

कलेक्टर ने इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों से किया संवाद

2 min read
Google source verification
आधुनिक भारत के निर्माण में इंजीनियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका

आधुनिक भारत के निर्माण में इंजीनियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका

शहडोल. आधुनिक भारत के निर्माण में इंजीनियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। इंजीनियर्स आज के समय में नए मुकाम हासिल कर हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहे हैं। उनका दायित्व है कि वह जिस क्षेत्र में रहे वहां हर कार्य को इमानदारी एवं निष्ठा के साथ करें। इंसान की जिंदगी में कुछ ना कुछ बनने का सपना होता है और उस सपने को पूरा करने के लिए हम अपना सब कुछ भुला कर पूरी लगन और इमानदारी के साथ मेहनत करते हैं। ऐसे ही कुछ लोगों का सपना होता है कि वह इंजीनियर बने। इंजीनियर बनने के लिए शुरुआत से ही मेहनत करनी पड़ती है, अगर आप एक बेहतरीन इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको पूरी मेहनत से अपने जीवन का लक्ष्य पाने के लिए पढ़ाई करना होगा। आप इंजीनियर बन कर इस देश के डेवलपमेंट और ग्रोथ में सहायता कर सकते हैं। यह बातें अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने इंजीनियरिंग कॉलेज में अभियंता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि अभियंता दिवस भारत देश के प्रसिद्ध इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की याद में हर साल 15 सितंबर को उनके जन्मदिन वाले दिन मनाया जाता है। अभियंता दिवस मनाने का उद्देश्य हमारे देश के युवाओं को इंजीनियरिंग के प्रति जागरूक करना है और जिन इंजीनियरों ने भारत देश को ऊंचाइयों तक ले जाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है उन्हें भी याद करना है। इस दौरान अपर कलेक्टर ने इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया तथा उन्हें मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम को प्राचार्य डॉ पीएल वर्मा, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राध्यापक अंकुर पांडेय, गोपाल मानिकपुरी, विपिन सिंह, आशीष खरे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की रूपरेखा छात्र नव प्रकाश शुक्ला एवं संचालन छात्रा अंजलि जिवनानी ने किया।
अभाविप ने पॉलिटेक्निक में मनाया इंजीनियरिंग डे
आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इंजीनियरिंग-डे के अवसर पर पॉलिटेक्निक कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओ ने महाविद्यालय के प्राध्यापको को पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य जयराम रजक ने कहा कि भारत के सिविल इंजीनियर के नाम से विख्यात डॉ.मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जन्मतिथि 15 सितंबर को अभियंता दिवस के तौर पर मनाया जाता है एवं विभागाध्यक्ष विद्युत विभाग प्रो. चंचल पांडेय ने भारत के प्राचीन अभियंताओं कीजानकारी दी एवं छात्र छात्राओं को उनके कर्तव्य के प्रति सजग िकया। कार्यक्रम में प्राध्यापक सादिक खान, अनुज तिवारी, अभाविप के जिला संगठन मंत्री सौमित्र देव सिंह, जिला संयोजक सौरभ द्विवेदी, नगर मंत्री शिवम वर्मा, सुबोधिनी शुक्ला, अनुज तिवारी, तनिष्क दहिया, आशु द्विवेदी, व महाविद्यालय के प्राध्यापक गण एवं सभी छात्र छात्राएं व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।