
डिजिटल युग में भी राजस्व विभाग पटरी पर नहीं लौटा , जिंदा व्यक्ति को रिकार्ड में दर्ज कर दिया मृत
शहडोल. जिन्दा व्यक्ति को मृत बताकर जमीन का दूसरे के नाम वारिसाना दर्ज करने का मामला प्रकाश में आया है। सोहागपुर विवासी नशीब खां पिता रहमत खां आज भी जिंदा है। लेकिन राजस्व विभाग ने उनको मृत बताकर उनकी जमीन का वारिसाना दूसरे के औलाद के नाम कर दिया गया है। जिसकी फरियाद थाने के साथ कमिश्नर से की गई है। इसके बाद भी अब तक काई सुनवाई नहीं हो रही है।
शिकायत में 82 वर्षीय सोहागपुर निवासी नशीब खंा ने बताया कि उसकी उसकी जमीन समीपी गांव मेढ़की में है। जिसमे वह खेती करके परिवार का भरण-पोषण करता है। लेकिन मेंढ़की निवासी अजीमुल्ला बगैरा ने उसे फौत बताकर नामांतरण पंजी में अपना नाम दर्ज करा लिया है। जबकि मेरा और मेरे पिता का नाम नशीब खां पिता रहमत खां है और मैं जिन्दा हूँ। लेकिन जिनके औलाद के नाम पर वारिसाना दर्ज किया गया है। उनका नाम नशीब खान पिता कसरत खान है। इतना ही नहीं उनकी वर्षो पहले मृत्यु भी हो चुकी है। लकिन हमारे पिता की आराजी को मेढ़की के लोग अपने नाम दर्ज करव। लिया है।जिसकी शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। फरियादी ने आरोप लगाया है कि इसमे राजस्व विभाग की भी मिली भगत है। जिससे अब हम अपनी जमीन के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा हूं। लेकिन फरियाद अनसुनी हो रही है।
खण्ड स्तरीय आनंद उत्सव का हुआ आयोजन
जनपद पंचायत के तत्त्वाधान में बुधवार को उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें क्रिकेट, बालीवाल, रस्साकसी, सौ मीटर एवं दो सौ मीटर की दौड आयोजित की गई।ग्रामीण क्षेत्रो के विभिन्न टीमो के खिलाडिय़ो ने खेल में भाग लेकर अपने अपने प्रतिभा को दर्शकों के सामने प्रदर्शित किया। ज्ञात हो शासन के अध्यात्म विभाग के द्वारा पुरे प्रदेश में परम्परागत खेलों का आनंद लेने तथा गांव में छुपी प्रतिभा को निखार लाने के लिए यह कार्यक्रम हर वर्ष कराया जाता है। क्रिकेट में कर्मचारी इलेवन विजेता के कप्तान राजीव तिवारी कन्या हाई स्कूल के प्रभारी रहे राजीव तिवारी एवम अनुपम द्विवेदी को संयुक्त रूप से मैंन आफ द मैच दिया गया। जिसमें राजीव तिवारी ने 17 गेंद में 32 रन नाबाद रहे । इसी तरह अनुपम द्विवेदी ने 3 विकेट लेकर 10 रन बनाए। विजेता टीम को सील्ड एवम प्रमाण पत्र देकर टीम को भी सम्मानित किया गया। उप विजेता सहायक सचिव इलेवन रही। जिसके कप्तान रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बांसा रहे। जिन्हे सील्ड एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह बालीबाल में विजेता ग्राम पंचायत जमुनिहा रही उप विजेता ग्राम पंचायत कनाड़ी खुर्द रही । दोनों विजेता उप विजेता टीमो को सील्ड एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया। रस्साकसी में विजेता ग्राम पंचायत दादर तथा उप विजेता कनाड़ी खुर्द रही। दौड़ में 100 मीटर एवं 200 सौ मीटर दौड़ में भी महिला पुरुष वर्ग के खिलाडिय़ों के विजेता उप विजेता को भी सील्ड एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित एवं खिलाडिय़ो का उत्साहवद्र्धन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत की अध्यक्ष विमला सिंह मार्को ने किया। जिसमे भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरुण गौतम, राजेश द्विवेदी,एसांसद प्रतिनिधि,सूरज पयासी,नीर शर्मा, वीरेंद्र केसरवानी,सुधीर पांडेय,देवा पयासी,प्राचार्य नंदन प्रजापति, शिवनारायण सिंह, राकेश गुप्ता, नीतेश द्विवेदी,नीलेश गुप्ता,मुख्य कार्यपालन अधिकारी केके सोनी, एपीओ दिवाकर सिंह,आशुतोष सिंह, रामगोपाल पांडेय, बेनीमाधव शर्मा, रोजगार सहायक संजय पाठक, नीरज तिवारी, राहुल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Published on:
23 Jan 2019 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
