
शहीद देवेंद्र सोनी की स्मृति में जिला मुख्यालय में , एवं शहीद श्यामकिशोर मिश्रा की स्मृति में ब्यौहारी में आयोजित होंगे कार्यक्रम
शहीद देवेंद्र सोनी की स्मृति में जिला मुख्यालय में , एवं शहीद श्यामकिशोर मिश्रा की स्मृति में ब्यौहारी में आयोजित होंगे कार्यक्रम
शहडोल. प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में शहीदों की याद में सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन कर उनके परिजनों का सम्मान किया जायेगा। कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि नगर के अमर शहीद देवेंद्र सोनी की याद में जिला मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रात: 10 बजे सब्जी मण्डी में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूर्वान्ह 11 बजे से मानस भवन में उनके परिवारजनों का सार्वजनिक रूप से सम्मान किया जायेगा। इसी तरह भारत-पाक युद्ध में सन् 1971 में ब्यौहारी निवासी अमर शहीद श्यामकिशोर मिश्रा के सम्मान में मध्यान्ह 1.30 बजे ब्यौहारी में लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास कार्यक्रम आयोजित कर परिवारजनों का सम्मान किया जायेगा। कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव ने संबंधित एसडीएम तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को कार्यक्रम के आयोजन का नोडल अधिकारी बनाया है। इसके साथ ही अमर शहीदों की स्मृति में उन्होने जिन शालाओं में शिक्षा प्राप्त की है वहां भी कार्यक्रमों का आयोजन कर उनकी फोटो पर माल्यार्पण तथा उनके जीवन पर चर्चा के कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश उप संचालक शिक्षा को दिये हैं।
अमर शहीद देवेन्द्र सोनी की शहादत
अमर शहीद देवेंद्र कुमार सोनी का जन्म नगर में 7 जुलाई 1990 को हुआ था। आपके पिता विजय कुमार सोनी अधिवक्ता है तथा मॉं लक्ष्मी सोनी गृहिणी हैं। शहीद देवेंद्र सोनी की प्रारंभिक शिक्षा प्राईमरी मॉडल बेसिक स्कूल, माध्यमिक शिक्षा अर्बन बेसिक स्कूल तथा हायर सेकेण्ड्री की शिक्षा रघुराज हायर सेकेण्ड्री स्कूल में हुई। खेल के प्रति गहरी रूचि होने के कारण आगे का जीवन उन्होने खिलाड़ी के रूप में बिताने का निर्णय लिया। वाटर स्पोर्टस गेम में उनका चयन स्पोर्टस ट्रेनिंग सेंटर भोपाल के लिये हो गया। प्रशिक्षण के दौरान ही सन् 2008 में उनका चयन आर्मी में हो गया। आर्मी ट्रेनिंग सेंटर सागर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात उन्होने 8 वर्ष तक सियाचिन, लद्दाख, कारगिल, अमृतसर, दिल्ली, इलाहाबाद आदि स्थानों में अपनी सेवाएं दीं। सर्जिकल स्ट्राईक के दौरान 16 जवान गुरेज सेक्टर जम्मू काश्मीर में बर्फ स्लाईडिंग में फंस गये थे। इन जवानों को बचाने वाले दल में शहीद देवेंद्र सोनी भी शामिल थे। पहले दौर में बर्फ स्लाईडिंग में फंंसे 11 जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दूसरे चरण में बचे 5 जवानों को बचाने गये दल में बर्फ स्लाईडिंग में शहीद देवेंद्र सोनी स्वयं फंस गये और 25 जनवरी 2017 को देश की सुरक्षा करते हुये शहीद हो गये।
अमर शहीद श्यामकिशोर का जीवन परिचय
अमर शहीद श्यामकिशोर मिश्रा का जन्म सन् 1942 में ब्यौहारी तहसील के ग्राम देवगवां में स्वर्गीय ददईराम मिश्रा के घर हुआ था। आपने कक्षा 10 वीं तक की पढ़ाई हायर सेकेण्ड्री स्कूल ब्यौहारी से प्राप्त की तथा सन् 1959 में बिग्रेड ऑफ दि गाड्र्स (चतुर्थ बटालियन) में भर्ती होकर आर्मी में 01 दिसम्बर 1971 तक सेवाएं दीं। इस दौरान आप जम्मू-कष्मीर, अरुणांचल प्रदेश, लद्दाख एवं यूएनओ शांति सेना में विदेशों में सेवाएं दीं। सन् 1962 तथा 1965 में भारत-चीन युद्ध एवं 1971 में भारत-पाक युद्ध में शामिल हुये। 1 दिसम्बर 1971 को भारत-पाक युद्ध के दौरान देश सेवा करते हुये अमर शहीद हो गये।
Published on:
13 Aug 2018 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
