शहडोल, प्रभारी कलेक्टर हिमांशु चंद्र ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में दूर-दराज से आए हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में किरण बाई निवासी वार्ड 5 ने आवेदन देकर बताया कि मैं स्थानीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सफाई कर्मी के कार्य से नवंबर 2020 में सेवानिवृत्त हो गई हूं। लगातार अपने प्राचार्य और बाबू से संपर्क करके अपना पेंशन निकलवाने के लिए प्रयास कर रही हूं लेकिन मेरा पेंशन आज तक मेरे खाते में नहीं डाला जा रहा है। जिससे मेरी और मेरे परिवार के पालन पोषण में मुझे परेशानी जा रही है। प्रभारी कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारी से तत्काल जनसुनवाई में ही पेंशन शुरू कराया। इसी प्रकार राजाराम सेन वार्ड नंबर 29 ने आवेदन देकर बताया कि वार्ड नंबर 29 में अपना निजी मकान बनाकर निवास करते हैं तथा उनके घर से निकलने के लिए 8 फीट का रास्ता है, जो नजूल विभाग की भूमि का है, उसी भूमि में प्रार्थी का बाथरूम का चेंबर और पाइप डालकर पानी की निकासी की गई है। उसी में नगर पालिका की नल की भी पाइप लगी हुई है तथा लोगों का आवागमन भी उसी रोड पर है। उसी भूमि पर एक व्यक्ति अवैध कब्जा कर मकान निर्माण कर रहा है तथा मना करने पर धमकी दे रहा है। प्रार्थी ने रोड को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की बात कही। जिस पर कलेक्टर ने सीएमओ को पत्र भेजते हुए प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।