13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवाचार: व्यवस्था सुधारने छात्रों के साथ अभिभावकों से भी विवि प्रबंधन ले रहा फीडबैक

भराए जा रहे फार्म, कमेटी एनालिसिस करने के बाद होंगे आवश्यक सुधार के प्रयास

less than 1 minute read
Google source verification
नवाचार: व्यवस्था सुधारने छात्रों के साथ अभिभावकों से भी विवि प्रबंधन ले रहा फीडबैक

नवाचार: व्यवस्था सुधारने छात्रों के साथ अभिभावकों से भी विवि प्रबंधन ले रहा फीडबैक

शहडोल. विश्व विद्यालय की व्यवस्थाओं व सुविधाओं के साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार के लिए प्रबंधन नित नए नवाचार कर रहा है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय प्रबध्ंान पहली बार विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों से फीडबैक ले रहा है। यह फीडबैक विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार में सहायक होगा। इसके लिए प्रबंधन ने विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को अलग-अलग फार्म उपलब्ध करा रहा है। इस फीडबैक फार्म को भरकर विवि प्रबध्ंान को उपलब्ध कराना होगा। फीडबैक फार्म के एनालिसिस के बाद प्रबंधन शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं में सुधार करने प्रयास करेगा।
विद्यार्थी रख सकेंगे अपनी बात
विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि अक्सर छात्र-छात्रा किसी न किसी कारण से स्पष्ट रूप से अपनी बात प्राध्यापकों व प्रबध्ंान के समक्ष नहीं रख पाते हैं। ऐसे में शैक्षणिक गतिविधियों, व्यवस्था व सुविधाओं में कोई कमी भी होती है तो वह प्रबंधन तक नहीं पहुंच पाती। इस फीडबैक फार्म के माध्यम से विद्यार्थी अपनी बात प्रबंधन तक पहुंचा सकेंगे। इसके अलावा उनके अभिभावक क्या चाहते हैं। किस तरह के सुधार की और आवश्यकता है और वह व्यवस्थाओं से कितना संतुष्ट हैं इस संबंध में अपनी मत दे सकेंगे।
कमेटी करेगी एनालिसिस
फीडबैक फार्म कलेक्ट होने के बाद पं. एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय में गठित कमेटी एनालिसिस करेगी। इसके बाद जो भी निष्कर्ष निकलकर आएंगे उसके आधार पर कार्य किया जाएगा। जिसमें एकेडमिक, इन्फ्रास्टक्यर सहित अन्य व्यवस्थाओं व सुविधाओं में जिस प्रकार के सुधार की आवश्यकता होगी वह किए जाएंगे।
उपलब्ध कराए फार्म, ले रहे जानकारी
विश्वविद्यालय प्रबध्ंान ने अभिभावकों को जो फार्म भेजा है उसमें कुल 12 सवाल पूछे गए हैं। जबकि विद्यार्थियों से एकेडमिक, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सपोर्ट सिस्टम, स्किल व कोर्स स्टडी, ओवर ऑल युनिवर्सिटी इक्सपीरिएंस से संबंधित सवाल के साथ अन्य जानकारी चाही गई है। जिसे भरकर जमा करना होगा।