20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल में आयरन की गोली खाते बिगड़ी हालत, 16 बच्चे अस्पताल में भर्ती

- दवा खाते ही उल्टियां और पेट दर्द शुरू, अस्पताल में भर्ती

2 min read
Google source verification
school incident

school incident

शहडोल। मुख्यालय से सटे धुरवार गांव में स्थित एकलव्य छात्रावास में आयरन की गोलियां खाते ही छात्र छात्राओं की हालत बिगड़ गई। आनन फानन छात्रावास प्रबंधन ने छात्र- छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर हालत सामान्य बताई जा रही है। बताया गया कि एकलव्य छात्रावास में अधीक्षक द्वारा सुबह छात्र छात्राओं को आयरन की दवाईयां खाने के लिए दी थी। कई छात्र छात्राओं ने गोलियों का सेवन कर लिया था। देखते ही देखते कुछ छात्र छात्राओं को उल्टी और पेट में दर्द शुरू हो गया। जिसकी सूचना अन्य छात्र छात्राओं ने शिक्षक और अधीक्षक को दी। तत्काल छात्र छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि इस दौरान ११ छात्राएं और ५ छात्रों की हालत बिगड़ी है, जिनका इलाज चल रहा है।


एसआर कंपनी हैवी मशीन से करा रही थी खनन
शहडोल। मुख्यालय से सटे रोहनिया गांव में सोन नदी में एसआर गु्रप की ए एण्ड ए कंपनी द्वारा मशीन के माध्यम से खनन कराया जा रहा था। एसडीएम सोहागपुर लोकेश कुमार जागीड़ ने मंगलवार की रात को पहुंचकर कार्रवाई की थी। एसडीएम लोकेश के अनुसार सोन नदी से खनन एसआर गु्रप की ए एण्ड ए कंपनी द्वारा कराया जा रहा था। मशीन को जब्त करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए कलेक्टर को भेज दिया गया है। अधिकारियों की मानें तो जल्द ही इस वाहन को राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पूर्व में भी एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए एसआर गु्रप की एक मशीन को नदी के भीतर से रेत निकालते हुए जब्त किया था। कंपनी नदी के भीतर से खोदकर रेत की निकासी कर रही थी। मामले में अब तक कार्रवाई अटकी हुई है।

एसआर गु्रप की ए एण्ड ए कंपनी द्वारा खनन कराया जा रहा था। हैवी मशीन से नदी में नियम विरूद्ध खनन करा रहे थे। मशीन को जब्त कर राजसात की कार्रवाई के लिए भेजा गया है।
लोकेश कुमार जागीड़, एसडीएम