23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

video story कॉलेज की इन लड़कियों की कबड्डी देख हो जाएंगे हैरान, 10 टीमों ने दिखाया दमखम

कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुआ कबड्डी प्रतियोगिता

Google source verification


शहडोल. शासकीय इंदिरा गांधी महाविद्यालय में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। उ‘च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जिले सहित अन्य जिलो के महाविद्यालयों से 10 बालिका टीमों को शामिल किया गया। इसमें शहडोल, बुढ़ार, नौरोजाबाद, पुष्पराजगढ़, ब्यौहारी, बिजुरी, कन्या महाविद्यायल अनूपपुर, कोतमा, तुलसी कन्या महाविद्यलाय अनूपपुर व जयसिंहनगर की टीम शामिल थी। कबड्डी प्रतियोगिता में बालिकाओं ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश तिवारी प्रार्चाय कन्या महाविद्यालय रहे, साथ ही सभी टीमों के कोच उपस्थित रहे। महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी डॉ. एसबी पांडेय ने बताया कि उ‘च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर अनुसार आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लीग राउंड के पश्चात सेमीफाइनल में शासकीय महाविद्यालय कोतमा, शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर, शासकीय महाविद्यालय नौरोजाबाद एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय शहडोल की टीम पहुंची। फाइनल में कन्या महाविद्यालय शहडोल ने नौरोजाबाद को &9-&4 के अंतर से हराकर विजेता बनी। प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में विजेता एवं उप विजेता टीम को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।