
Katni's team became winner in national group anthem competition
शहडोल. भारत विकास परिषद के तत्वावधान में रविवार को संभागीय मुख्यालय के ग्रीन गार्डन प्रांगण में रीजनल समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छह प्रांत की टीमों में कटनी, ग्वालियर, मंदसौर, इंदौर और जबलपुर की कुल पांच टीमों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। इन टीमों में हिंदी समूह गायन में प्रथम कटनी की टीम, द्वितीय इंदौर की टीम एवं तृतीय मंदसौर की टीम रही। इसी प्रकार संस्कृत समूह गायन में प्रथम इंदौर की टीम, द्वितीय कटनी की टीम व तृतीय ग्वालियर की टीम रही। लोकगीत में प्रथम ग्वालियर की टीम एवं द्वितीय कटनी की टीम रही।बताया गया है कि जो टीम संस्कृत और हिंदी का संयुक्त सर्वाधिक अंक प्राप्त करती है, वही टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भेजी जाती है। इस प्रकार संयुक्त सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली टीम विंध्य प्रांत की सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कटनी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जो आगामी 22 दिसंबर को गुजरात राजकोट में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति देगी। विजेताओं को जयसिंहनगर क्षेत्र के विधायक जय सिंह मरावी व जैतपुर क्षेत्र की विधायक मनीषा सिंह द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। तदाशय की संयुक्त जानकारी देते हुए परिषद के अध्यक्ष आनंद सिंह व सचिव प्रदीप गुप्ता ने बताया है कि रीजनल प्रतियोगिता में परिषद के रीजनल पदाधिकारी अरविंद बंडी, ओपी कानूनगो, एसपी शर्मा, अरविंद गर्ग, जीतेंद्र कुलकणी, मेघा पवार, गोपाल धूत एवं प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र जैन, प्रांतीय सचिव देवेंद्र तिवारी एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रशांत खरिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में परिषद के एलएन अग्रवाल, डॉ रवि नेमा, एसएस जौहरी, जसवीर सिंह, निलेश मोर, वीके जैन, प्रकाश गुप्ता, आलोक खोडियार, कपिल खोडियार, कुलदीप सिंह, मोहित द्विवेदी, रविंद्र गुप्ता, बृजेंद्र गुप्ता, मनीष गुप्ता, किशोर खेडिय़ा, राखी खरिया, निकिता अग्रवाल, स्वाति गुप्ता, निरमा पाठक, किरण सिंह, गोविंद विशनदसानी, भारती अमर गुप्ता, भारती मनीष गुप्ता, बबीता मोर, श्रीवास्तव सचिन अग्रवाल, चेतन बजाज व परिषद के अन्य कई सदस्यों ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया।
Published on:
18 Nov 2019 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
