शहडोल. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कलवाह-मगधी सीमावर्ती क्षेत्र में पेट्रोलिंग रास्ते के किनारे मंगलवार की दोपहर 6 इंच लंबाई का शावक मिला। वनकर्मियों ने को शावक देखते ही बाघ का होने की संभावना जताते हुए सूचना रेंजर से लेकर दूसरे आला अधिकारियों को दी। घने जंगल में मचखेता मार्ग पर मिले शावक का जन्म 20 से 25 दिन पहले होने की संभावना जताई गई। चूकि बाघिन अपने शावकों को ढाई से तीन माह तक गुफा व दूसरे निर्जन स्थानों से बाहर नहीं निकलती। ऐसे में बेहद कम उम्र के इस शावक की पहचान करना मुश्किल हो गया। शावक मिलने की सूचना पार्क के फील्ड डायरेक्टर तक पहुंची और वे फौरन मौके के लिए रवाना हुए। करीब 4 घंटे से ज्यादा समय तक चले जद्दोजहद के बाद शावक की पहचान जंगली बिल्ली के बच्चे के रूप में हुई, लेकिन अधिकारिक पुष्टि के लिए जानकारी वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (डब्ल्यूआईआई)देहरादून व दूसरे संस्थानों को भेजा गया है।