14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऊंची उड़ान भरेगा शहडोल, जानिए हेल्थ के क्षेत्र में इस साल क्या मिलेगी उपलब्धियां

तैयार होगा बच्चों का अस्पताल, इसके अलावा भी बहुत कुछ होगा नया

2 min read
Google source verification
know what will achieve this year in the field of health

know what will achieve this year in the field of health

ऊंची उड़ान भरेगा शहडोल, जानिए हेल्थ के क्षेत्र में इस साल क्या मिलेगी उपलब्धियां

शहडोल- वर्ष 2018 नई उम्मीदों का साल, अपार संभावनाओं का वर्ष, बेहिसाब अवसरों का समय और तरक्की की नई ऊंचाइयां छूने के दिन। शहडोल संभाग के लिए नया साल तरक्की की नई सुबह लेकर
आ रहा है। संभाग में शिक्षा, रिटेल व्यापार, स्वास्थ्य और रीयल एस्टेट विकास को नई ऊंचाइयां देंगे। शहडोल जिले का रिटेल कारोबार 10 हजार करोड़ का हो जाएगा। इसी साल शहडोल को मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी और इंजीनियर कॉलेज की सौगात मिलने जा रही है। इसके अलावा ऑटोमोबाइल सेक्टर और रीयल एस्टेट भी तरक्की के स्तंभ बनेंगे। बैंकिंग, फाइनेंस, कृषि और हेल्थ सेक्टर भी शहडोल के रुतबे में चार चांद लगाएंगे। विशेषज्ञों का तो यहां तक दावा है कि शहडोल प्रदेश में सबसे तेज तरक्की करने वाला शहर होगा। साल 2017 में हेल्थ के क्षेत्र में बहुत कुछ हुआ, नए साल में भी शहडोल को हेल्थ के क्षेत्र में बहुत कुछ मिलने वाला है। साल 2018 हेल्थ के क्षेत्र में भी शहडोल के लिए बहुत खास है।

स्वास्थ्य: एक करोड़ से तैयार होगा बच्चों का अस्पताल
नया साल स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण उपलब्धियों वाला रहेगा। एक ओर जहां मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर जिला स्वास्थ्य विभाग एक करोड़ की लागत से डीआईईसी (जिला त्वरित हस्ताक्षेप केन्द्र) बच्चों के लिए अस्पताल तैयार करेगा। इसके लिए हरी झण्डी मिल गई है। जल्द बिल्डिंग तैयार की जाएगी।

मॉर्डन आईसीयू और कंपोनेंट यूनिट
जिला अस्पताल में माडर्न आईसीयू और ब्लड सेपरेशन कंपोनेंट यूनिट वर्ष २०१८ के लिए एक नई सौगात रहेगी। डिजिटल बेड होने के साथ माडर्न आईसीयू कई सुविधाओं से लैस रहेगा। इसके अलावा करोड़ों की लागत से निर्मित ब्लड सेपरेशन कंपोनेंट यूनिट तैयार है। 10 जनवरी को इसका शुभारंभ कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग में ब्लड सेपरेशन यूनिट सबसे बड़ी सौगात रहेगी। बड़ी सौगात रहेगी।