25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए क्यों मची सब्जी मण्डी में अफरा तफरी

मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला व्यापारियों पर की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
Know why there was chaos in vegetable marketजानिए क्यों मची सब्जी मण्डी में अफरा तफरी

Know why there was chaos in vegetable marketजानिए क्यों मची सब्जी मण्डी में अफरा तफरी

शहडोल. नगर की सब्जी मण्डी में लाकडाउन के बीच सब्जी मण्डी की व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो गई है। शुक्रवार को सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक सब्जी मण्डी में अफरा तफरी की स्थिति निर्मित रही और सब्जी व्यापारियों सहित सब्जी खरीदने वालों का हुजूम देखते ही देखते उमड़ पड़ा। इसके बाद मौके पर पहुंचे सीएमओ अजय श्रीवास्तव ने सब्जी व्यापारियों को समझाइश दी, वहीं एक सब्जी व्यापारी द्वारा मनमानी करने पर बुद्धु नामक सब्जी व्यापारी की सब्जी जब्त करते हुए कार्रवाई की। इसके बाद मौके पर सुबह 11 बजे एडीएम मिलिंद नागदेवे सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और सब्जी व्यापारियों को व्यवस्थित कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया। इस दौरान नपा के राजस्व निरीक्षक राजमणि शर्मा, राजेश पाण्डेय, स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह मौजूद रहे।
इधर महादेव फूड एण्ड जूस सेंटर के विरुद्ध कार्रवाई-
लाकडाउन का उलंघन करने पर बुढ़ार रोड़ स्थित महादेव फूड्स और जूस सेंटर के विरुद्ध स्वच्छता निरीक्षक ने एडीएम मिलिंद नागदेवे के निर्देश पर दोपहर लगभग 12 बजे दुकान खोलकर पीछे से सामग्री की बिक्री कर रहा था। इस दौरान दुकान में लगभग 20 से अधिक लोगों की भीड़ जमा रही और लोगों द्वारा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। इस दौरान भ्रमण के दौरान मौके पर पहुंचे एडीएम ने खाद्य और औषधि विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए। मौके पर पहुंची टीम के बृजेश विश्वकर्मा ने दुकान संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की है।स्वच्छता निरीक्षक बृजेश विश्वकर्मा ने बताया कि दुकान संचालक बंटी मोटवानी के विरुद्ध पंचनामा तैयार किया गया है, जुर्माने की कार्रवाई आगे की जाएगी।