21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाड़ली बहना योजना : समग्र आईडी व खाते की ई-केवाईसी कराने बैंक, सरकारी कार्यालयों में लग रही भीड़

सर्वर डाउन होने की वजह से परेशान हो रही महिलाएं, समय पर नहीं हो पा रहा काम

2 min read
Google source verification
लाड़ली बहना योजना : समग्र आईडी व खाते की ई-केवाईसी कराने बैंक, सरकारी कार्यालयों में लग रही भीड़

लाड़ली बहना योजना : समग्र आईडी व खाते की ई-केवाईसी कराने बैंक, सरकारी कार्यालयों में लग रही भीड़

शहडोल. लाड़ली बहना योजना के तहत 1000 रुपए प्रतिमाह लाभ लेने के लिए बीते 10 दिनों से बैंक, नगरपालिका व आधार केन्द्र सहित ग्राम पंचायत व ऑनलाइन सेंटरों में महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है। महिलाएं सुबह से बैंक में आधार लिंक व डीबीटी कराने पहुंच रहीं हैं। साथ ही नगरपालिका व ग्राम पंचायत में समग्र से आधार लिंक्ड कराने के साथ ही जन्मतिथि सुधार, समग्र को अलग कराने सहित अन्य दस्तावेजों के सुधार के लिए लंबी कतार लग जाती है। समग्र सुधार व आधार सुधार के लिए सर्वर की समस्या सामने आ रही है। जिसके कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नगरपालिका में हर दिन 150 से 200 महिलाएं समग्र से अधार लिंक्ड कराने पहुंच रही लेकिन सर्वर की समस्या होने के कारण 20 से 30 लोगों का ही आधार लिंक्ड हो पाता है जिसके कारण दूसरे दिन महिलाओं को फिर नगपालिका के चक्कर लगाना पड़ता है। वहीं बैंकों में भी हर दिन 200 से अधिक महिलाएं खाते से आधार लिंक व डीबीटी कराने पहुंच रही है। भीड़ अधिक होने की वजह से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
बैंकों में नए खाता के साथ डीबीटी कराने लग रही भीड़
प्रदेश सरकार के लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ करते ही महिलाएं बैंक खाते को अपडेट कराने पहुंच रही है। बैंक प्रबंधन की माने तो इन दिनों बैंक सिर्फ नए खाता खोलना, खाता अपडेट करने के साथ ही खाते से आधार लिंक व डीबीटी करने का कार्य ही किया जा रहा है। अधिकांश महिलाओं के खाते से काफी दिनों से लेन देने न होने के कारण उन्हे नए तरीके से अपडेट किया जा रहा है। हर दिन 150 से अधिक लोगों के खाते को आधार, डीबीटी व नए तरीके से अपडेट किया जा रहा है।
समग्र में आधार के लिए सर्वर की समस्या
नगारपालिका में समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी रामकुशल बैगा ने बताया कि बीते 15 दिनों से सर्वर की समस्या बनी हुई है। हर रोज समग्र से आधार लिंक्ड के लिए 200 से अधिक महिलाएं आती हंै। लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण काम पूरा नहीं हो पाता। जिसके कारण लोगों को दोबारा आने की मजबूरी होती है। इतना ही ऑनलाइन व सीएससी सेंटरों में भी आधार लिंक्ड का कार्य किया जाता है। लेकिन लोगों को जानकारी न होने के कारण नगरपालिका आकर ही समग्र से संबधित कार्य कराते हैं। इसी के साथ ही पंचायतों में भी महिलाएं दस्तावेज कम्पलीट कराने बड़ी संख्या में पहुंच रही हैं।
आधार अपडेट कराने में भी आ रही समस्या
सोहागपुर तहसील कार्यालय में स्थित आधार केन्द्र में महिलाओं की भीड़ बीते 10 दिनों से बढ़ गई है। लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं अपने आधार में जन्मतिथि, मोबाइल नंबर के साथ ही एड्रेस अपडेट कराने के लिए पहुंच रहीं हैं। केंन्द्र संचालक ने बताया कि एक आधार अपडेट करने में करीब 30 मिनट से अधिक का समय लगता है। वहीं सर्वर डाउन होने के कारण महिलाओं को इंतजार करना पड़ता है। मंगलवार को भी आधार केन्द्र के बाहर बड़ी संख्या में महिलाएं आधार अपडेट के लिए सर्वर का इंतजार करते बैठी रहीं। इसी तरह अन्य आधार सेंटरों की भी स्थिति है।