scriptलाड़ली बहना योजना: नगर की 10 हजार से अधिक महिलाएं होंगी लाभान्वित, 10 जून को आएगी पहली किस्त | Ladli Bahna Yojana: More than 10 thousand women of the city will be be | Patrika News
शाहडोल

लाड़ली बहना योजना: नगर की 10 हजार से अधिक महिलाएं होंगी लाभान्वित, 10 जून को आएगी पहली किस्त

हितग्राहियों को किया गया स्वीकृति पत्र का वितरण

शाहडोलJun 02, 2023 / 11:50 am

Ramashankar mishra

लाड़ली बहना योजना: नगर की 10 हजार से अधिक महिलाएं होंगी लाभान्वित, 10 जून को आएगी पहली किस्त

लाड़ली बहना योजना: नगर की 10 हजार से अधिक महिलाएं होंगी लाभान्वित, 10 जून को आएगी पहली किस्त

शहडोल. स्थानीय मानस भवन में गुरुवार को लाड़ली बहना योजना अंतर्गत स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जयसिंह मरावी ने कहा कि लाड़ली बहना योजना महिलाओं का जीवन संवारने वाली और महिलाओं की आर्थिक स्थिति में अभूतपूर्व परिवर्तन लाने वाली योजना है। जिले की सभी पात्र महिलाओं को समय इस योजना के लाभ प्राप्त होने पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं। नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने कहा कि योजना के अंतर्गत नगर पालिका शहडोल में 10 हजार 248 महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है, जिन्हें मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं। लाड़ली बहना योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी आनंद अग्रवाल ने बताया कि जिले में 1 लाख 88 हजार से अधिक महिलाओं को इस योजना अंतर्गत स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना अंतर्गत 1 जून से स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण की कार्यवाही प्रारंभ की गई है। कार्यक्रम में लगभग 500 महिलाओं को मंच के माध्यम से स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा तथा 7 जून तक सभी महिलाओं को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से घर-घर स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। जानकारी के अनुसार स्वीकृति पत्र वितरण के बाद आगामी 10 जून से महिलाओं के खाते में लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त जारी होगी। इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। योजना को लेकर महिलाओं में उत्साह देखने मिल रहा है। कार्यक्रम विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी एवं अन्य अतिथियों ने मंच से महिलाओं को स्वीकृति पत्र वितरण किया। कार्यक्रम में नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, समाज सेवी निभा गुप्ता व पार्षद गण एवं जनप्रतिनिधि, नगर पालिका शहडोल के धनंजय सिंह, वार्ड प्रभारी, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक वर्षा पांडेय, वंदना पनिका एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Home / Shahdol / लाड़ली बहना योजना: नगर की 10 हजार से अधिक महिलाएं होंगी लाभान्वित, 10 जून को आएगी पहली किस्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो