शहडोल. पुलिस विभाग की रीवा रोड स्थित जमीन में अवैध कब्जा करने पर पुलिस व राजस्व की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 1395 वर्ग फीट भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। डीएसपी हेड क्वार्टर ने बताया कि रीवा रोड कोनी में एफएसएल के क्षेत्रीय कार्यालय बनाए जाने के लिए भूमि आवंटित की गई थी। जिसे कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था। न्यायालय तहसील सोहागपुर के आदेशानुसार बाला प्रसाद नाई निवासी वार्ड नंबर 3 के कब्जे से 351 वर्गफ ीट, सौरभ सोनी निवासी मोदी नगर वार्ड नंबर 15 के कब्जे से 510 वर्ग फीट एवं नीलेश कुशवाह निवासी वार्ड नंबर 1 कोनी बस्तीके कब्जे से 534 वर्ग फीट शासकीय भूमि जिसकी कीमत 1 करोड़ 8 लाख रुपए मुक्त कराई गई। संयुक्त कार्रवाई में डीएसपी राघवेन्द्र द्विवेदी, नायब तहसीलदार केएल पनिका एवं थाना प्रभारी सोहागपुर अनिल पटेल, राजस्व, पुलिस बल एवं नगरपालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।