18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेंदुए की खाल और नाखून के साथ शिकारी को दबोचा, कार्रवाई के बावजूद नहीं रूक रही कान्हा पार्क से तस्करी

कान्हा नेशनल पार्क की सुरक्षा में सेंध

less than 1 minute read
Google source verification
Leopard smuggling

Leopard smuggling

मंडला। कान्हा नेशनल पार्क की सुरक्षा को एक बार फिर सेंध लगाकर वन्य प्राणियों को नुकसान पहुंचाते हुए उनकी जान ले ली गई है। कान्हा पार्क को अंतर्राष्ट्रीय और अंतर्राज्यीय तस्करों के गिरोह ने लगातार अपना टारगेट बना रखा है और पार्क प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए शिकारी बेझिझक पार्क में प्रवेश कर रहे हैं और बेखौफ होकर वन्य प्राणियों का शिकार कर रहे हंै। ऐसे ही शिकारियों को कान्हा प्रबंधन की स्पेशल टीम ने तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया है जो अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़े हुए हैं। जानकारी के अनुसार, आरोपियों के पास से तेंदुए की खाल के साथ तेंदुए के नाखून भी बरामद किए गए हैं। तेंदुए की खाल के साथ पकड़े गए अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य तेंदुए की खाल को बेचने की फिराक
में थे। इस बात की सूचना मुखबिर से मिलने के बाद पार्क अधीक्षक सुधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम तैयार की गई। पार्क अधीक्षक मिश्रा ने बताया कि आरोपियों को बैहर
मुक्की मार्ग पर मोहगांव दान कक्ष क्रमांक 1091 बीट उमरदोनी परिक्षेत्र खापा में बोरी में तेंदुआ की खाल एवं एक नग तेंदुआ का नाखून उंगली सहित ले जाते हुए पकड़ा गया गया है।


मंडला छग के सदस्य
अंतर्राज्यीय गिरोह के आरोपी शिवराम वल्द बाबूराम यादव साकिन
तेलियापानी धोबे, थाना कुगदुर तहसील पंडरिया, जिला कबीरधाम, कवर्धा
छड्डाीसगढ़ एवं आनंद वल्द प्रसादीदास सोनवाने साकिन पुरानी डिंडोरी वार्ड
नंबर-15 जिला डिंडोरी के निवासी है। आरोपियों से एक नग तेंदुआ खाल
161.70 सेमीं, एक नग तेंदुआ उंगली नाखून सहित, दो मोबाइल फोन, एक
नग नायलॉन बोरी जब्त की गई है। कार्रवाई में सुधीर मिश्रा पार्क अधीक्षक
कान्हा, देवेश खराड़ी परिक्षेत्र अधिकारी खापा कान्हा, आशीष मोहन राय
परिसर रक्षक उमरदोनी, देवी ठाकरे वन रक्षक, रमेश ओझा वनरक्षक,
खुशीराम बिसेन , भूपेंद्र ठाकरे श्रमिक, दोहाराम ठाकरे श्रमिक, टेकराम
यादव चालक, विनोद कुसरे , तुलसी बिसेन, विक्रम एवं रमेश शामिल रहे।