16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहडोल

video story शनिवार और रविवार को भी खुलेगी लाइब्रेरी, दिया जाएगा आधुनिक स्वरूप

कमिश्नर ने शासकीय ग्रंथालय का किया निरीक्षण

Google source verification


शहडोल. शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शासकीय ग्रंथालय को आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा। कमिश्नर राजीव शर्मा ने ग्रंथालय का निरीक्षण कर आधुनकीकरण के लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। शासकीय लाइब्रेरी को आधुनिक स्वरूप देने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिए। कमिश्नर ने कहा कि संभागीय मुख्यालय में स्थित ग्रंथालय को आधुनिक स्वरूप दिया जाए ताकि इसका लाभ युवाओं को मिल सके। ग्रंथालय के निरीक्षण के दौरान अध्ययन कर रहे युवाओं से भी चर्चा की तथा युवाओं की समस्याएं सुनी। युवाओं का कहना था कि जिला ग्रंथालय को शनिवार और रविवार को भी खोला जाए। जिस पर कमिश्नर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्यार्थियों की मांग पर शनिवार एवं रविवार को भी ग्रंथालय प्रारंभ रहें इसकी व्यवस्था की जाए। कमिश्नर ने विद्यार्थियों की मांग पर लाइब्रेरी में प्रतियोगिता परीक्षाओं की समुचित किताबें भी उपलब्ध कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान ग्रंथपाल राजेश निगम ने कमिश्नर को बताया कि शासकीय ग्रंथालय में लगभग 32 हजार किताबें उपलब्ध है। विद्यार्थियों को वाई फाई की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। शासकीय ग्रंथालय के निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों के सुझाव पर कमिश्नर ने अखिल भारतीय सेवाओं की तैयारियों और मार्गदर्शन देने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र को नोड़ल अधिकारी नियुक्त किया है। कमिश्नर ने कहा है कि इस कार्य में जिले के अन्य अधिकारी भी सहयोग करेंगे।
सपना बड़ा देखो उन्हे पूरा करने का प्रयास करो
कमिश्नर राजीव शर्मा ने कहा कि कोई विद्यार्थी किसी से कम नही है। प्रयास और परिश्रम कर वह भी आईपीएम, आईएएस बन सकते है। विद्यार्थियों को बड़ा सपना देखना चाहिए कड़ा परिश्रम करना चाहिए और सपने को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। विद्यार्थी परिश्रम से हर मंजिल को पा सकते है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल होने के लिए जुनुन और टैलेंट की जरूरत है जीवन में आगे बढने के लिये आत्मविश्वास होना आवश्यक है। विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करें और उत्साह के साथ आगे बढे। कमिश्नर ने कहा कि प्रतियोगिता में सफल होने के लिये विद्यार्थियों का शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होना आवश्यक है। उन्होने इस दौरान छात्र छात्राओं से रूबरू होकर चर्चा की तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल होने के टिप्स भी दिए।