
शहडोल. सोशल मीडिया ने फिर एक बार लापता युवक को परिजनों से मिलाने का काम किया है। लंदन में बैठकर मध्यप्रदेश के युवाओं ने भोपाल में घूम रहे शहडोल से लापता युवक को परिजनों से मिलाया है। ये कहानी एकदम फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह है लेकिन ये रील नहीं बल्कि रियल लाइफ की स्टोरी है। मां-बेटे ने जब एक दूसरे को देखा तो एक दूसरे के सीने से लिपट गए और उनकी आंखों से आंसू छलक उठे।
शहडोल से लापता हुआ था युवक
शहडोल के घरौला मोहल्ला वार्ड क्रमांक 18 में रहने वाला एक युवक अचानक 2 अगस्त को शहडोल से लापता हो गया था। परिजनों के अनुसार, मानसिक कमजोर भी था। युवक शहडोल से भोपाल पहुंच गया था। यहां पर अयोध्या बाइपास के नजदीक सोनाली जोड़े की नजर पड़ी। महिला ने परिजनों की तलाश के लिए पता पूछने की कोशिश की लेकिन युवक नहीं बता सका। बाद में महिला ने आश्रय देकर उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी।
लंदन से युवाओं ने ढूंढ निकाला
महिला सोनाली जोड़े ने युवक के परिजन की तलाश जारी रखी और इसी बीच लंदन में रह रही अपनी बेटी नेहा को भी इसके बारे में बताया। नेहा ने लंदन में रहने वाले मध्यप्रदेश के लोगों के ग्रुप पर जानकारी साझा की। इसी दौरान युवक ने कागज पर संतोष लोहानी और शहडोल पार्षद लिखा। जिसके बारे में सोनाली जोड़े ने लंदन में रह रही बेटी नेहा को बताया नेहा ने तुरंत लंदन में रह रहे शहडोल के अभिषेक कावरा से संपर्क किया। अभिषेक ने अपने पिता को शहडोल में फोन किया और पार्षद संतोष लोहानी के घर पहुंचा। युवक की पहचान होते ही पार्षद संतोष लोहानी परिवार को शहडोल से भोपाल के लिए रवाना हुए।
भोपाल घुमाने कहा, नए कपड़े पहनाए, फिर मां से मिलाया
महिला सोनाली जोड़े ने बताया कि युवक इधर उधर गायब भी हो जाता था। इसलिए परिजनों के भोपाल पहुंचने पर उसे शहर घुमाने की बात कहकर तैयार किया । नए कपड़े पहनाए और बाद में मां से मिलाया गया। मां से मिलते ही दोनों के खुशी का ठिकाना नहीं था। वृद्ध मां की आंखों से बहती आंसुओं की धार उनकी खुशी बयां कर रही थी। परिजन कम पढ़े लिखे थे। भोपाल में भटक जा रहे थे। जिसके बाद महिला सोनाली और पार्षद संतोष लोहानी ने उन्हे रेलवे स्टेशन में ही रुकने कहा। बाद में पूरा परिवार युवक को लेकर स्टेशन लेकर पहुंचा, जहां परिजनों से मुलाकात कराई।
यह भी पढ़ें- HONEY TRAP में फंसाकर मिलने बुलाया और काट डाला सिर, ऐसे हुआ खुलासा
Published on:
21 Nov 2023 09:05 pm

बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
