17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Madhya Pradesh Board Result 2018 : बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित, मध्यप्रदेश के इस जिले में भी छात्राओं ने मारी बाजी

यहां पढि़ए 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के बारे में

2 min read
Google source verification
Madhya Pradesh Board Result 2018

शहडोल- मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं, जहां कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ ही घोषित किया गया है। जिसमें कई छात्रों ने कमाल किया है।

जिले में कक्षा 10वीं का रिजल्ट
शहडोल जिले में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 68.17 फीसदी रहा, इस बार जिले से 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 9954 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें 6781 छात्र पास हुए हैं।

जिले में कक्षा 12वीं का रिजल्ट
शहडोल जिले में कक्षा 12वीं का रिजल्ट 71.80 प्रतिशत रहा।

इस बार लड़कियों ने मारी बाजी
बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों ही परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है, गौरतलब है कि पिछली बार लड़कों ने बाजी मारी थी, लेकिन इस बार के बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने कमाल किया है, और लड़कों पीछे छोड़ दिया है।

- कक्षा 10वीं में 68.54 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं, तो वहीं 67.76 प्रतिशत लड़के पास हुए। यहां लड़कियों ने बाजी मारी, कक्षा 12वीं जिले में कक्षा 12वीं में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है, 12वीं में
छात्राओं का रिजल्ट 70.36 फीसदी रहा, तो वहीं लड़कों का रिजल्ट 73.13 फीसदी लड़के पास हुए।


स्टेट लेवल पर शहडोल जिले के टॉपर्स
शहडोल जिले से कक्षा 10वीं से दो छात्रों ने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के इस मेरिट लिस्ट में आस्था द्विेदी और सौरभ सिंह का नाम है। आस्था द्विेदी सेंट थॉमस स्कूल जयसिंहनगर की छात्रा हैं, तो वहीं सौरभ सिंह सरस्वती स्कूल के छात्र हैं।

इसके अलावा कक्षा 12वीं में स्टेट लेवल की मेरिट में शहडोल के किसी भी छात्र या छात्रा ने अपनी जगह नहीं बनाई है।

स्टेट लेवल पर उमरिया जिले के टॉपर्स
उमरिया जिले से कक्षा 10 वीं एवं 12वीं के छात्रों ने कमाल किया है, उमरिया जिले से कक्षा 10वीं में चार और कक्षा 12वीं की एक छात्रा ने स्टेट लेवल की मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। मेरिट सूची में शामिल सभी छात्रों को राजधानी में आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत करने के पहले से ही बुला लिया गया था।

कक्षा 10वीं में प्रदेश के टापटेन सूची में छात्र अनिमेश मिश्रा का नाम है, जो शासकीय सज्जन उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया के हैं, टॉप-10 सूची में प्रभाष शुक्ला हैं, जो सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ङ्क्षवध्या के छात्र हैं, सुभाष पटेल नवज्योति एकेडमी मानपुर एवं हर्षित पाण्डेय सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रकाश नगर पाली का नाम शामिल है।

इसी प्रकार बारहवीं की परीक्षा में प्रदेश की मैरिट सूची में जिले को गौरवान्वित करने वाली छात्रा शाहजहां खातून का नाम है, बता दें कि आज माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित हुए हैं, कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों ही क्लास के रिजल्ट एक साथ घोषित हुए हैं। जिसमें 10वीं और 12वीं दोनों ही क्लास में उमरिया के स्टुडेंट ने कमाल किया है।

इस बार प्रदेश स्तर पर कक्षा 10वीं का रिजल्ट 66.54 फीसदी रहा, तो वहीं कक्षा 12वीं का रिजल्ट 68.7 फीसदी रहा, दोनों ही परीक्षाओं ने एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है।