
जमीन तो हड़प ही ली, झूठे मामले में भी फंसा दिया
शहडोल. ब्यौहारी क्षेत्र के गांव हनुमानपुर के लगभग दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों और महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर दबंगों पर पुलिस की मिली भगत से मकान और जमीन हड़पने तथा व्यौहारी पुलिस पर झूंठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाए हैं। कलेक्टर से की गई शिकायत में रामखेलावन सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हमारी 30 एकड़ निजी जमीन पर जिसमें लगभग ५० परिवार मकान बनाकर रहकर खेतीवाड़ी कर रहे हैं, उस जमीन पर किरण सिंह पति मानवेन्द्र सिंह, संगीता पति उपेन्द्र सिंह ने चोरी छिपे अवैध रूप से बटांकन करा लिया और पुलिस तथा राजस्व विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से हम लोगों का मकान जेसीबी के माध्यम से गिरा दिए। ग्रामीणों ने बताया कि उपेन्द्र सिंह और पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा पुलिस की मिली भगत से हम लोगों के विरुद्ध उल्टा मामला दर्ज करा दिया गया। ग्रामीणों ने कलेक्टर से कार्रवाई करने और जमीन दिलाए जाने की मांग की है। इस दौरान लगभग २५ से अधिक महिला और पुरुष तथा बच्चे मौजूद रहे।
बिशनपुरवा के बैगा परिवारों को नहीं मिली राशि
जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम पंचायत बिशनपुरवा अंतर्गत ग्राम करकट व बिशनपुरवा में निवास करने वाले बैगा परिवार को शासन से मिलने वाली राशि अभी तक नहीं मिल पाई है। जिससे परेशान बैगा परिवार मंगलवार को यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां यूथ कांग्रेस द्वारा बैगा परिवारों की समस्या ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन के समक्ष रखी है। जिला प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि बैगा परिवारों को शासन की ओर से प्रति माह 1000 रुपये मिलना है। लेकिन बिशनपुरवा व करकट के बैगा परिवारों को अभी तक यह राशि मुहैया नहीं कराई गई है। इसके अलावा भी कई ऐसे गांव हैं जहां के बैगा परिवार उक्त राशि से अभी भी महरूम हैं। यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों का आरोप है कि उक्त बैगा परिवारों को लाभ दिलाए जाने का प्रस्ताव रखा गया तो बहाना बनाया जा रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा यह कहा जा रहा है कि अभी तक यह योजना ही लागू नहीं हुई है। ज्ञापन के माध्यम से यूथ कांग्रेस ने मांग की है कि पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाया जाए। ज्ञापन सौंपते समय युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय अवस्थी, अनुज मिश्रा, पीयूष शुक्ला, अभिषेक मिश्रा, प्रभात पाण्डेय, शैफ अंसारी, भोला तिवारी के साथ बैगा परिवार की महिला व पुरुष मौजूद रहे।
Updated on:
03 Jul 2018 07:39 pm
Published on:
03 Jul 2018 07:37 pm

बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
