
Maharishi, Vivek and Gyanodaya were the first participants in group singing
शहडोल. स्थानीय मानस भवन आडिटोरियम में मंगलवार को भारत विकास परिषद की शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आयोजित की गई है। प्रतियोगिता में हिन्दी राष्ट्रीय समूह गायन में महर्षि विद्या मंदिर प्रथम, विवेक पब्लिक स्कूल द्वितीय और सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल के प्रतिभागियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत राष्ट्रीय समूह गायन में प्रथम विवेक पब्लिक स्कूल, द्वितीय महर्षि विद्या मंदिर और तृतीय सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल के प्रतिभागी रहे। इसी प्रकार लोकगीत गायन में प्रथम ज्ञानोदय विद्यालय, द्वितीय सरस्वती स्कूल और तृतीय सत्य साई स्कूल के प्रतिभागी रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, विशिष्ट अतिथि रीजनल महिला प्रमुख मेघा पवार व प्रांत संस्कार प्रमुख आलोक खोडिय़ार रहे। अध्यक्षता नीतू मोर ने की। निर्णायक की भूमिका संतोष चौधरी, पवन छिब्बर, श्रीधर यल्लूवरम व बृजेन्द्र पाण्डेय ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन भारती अमर गुप्ता, स्वाति गुप्ता व संयोजिका निकिता अग्रवाल ने किया। तदाशय की जानकारी देते हुए परिषद के सचिव प्रदीप गुप्ता ने बताया है कि अब प्रांतीय प्रतियोगिता 13 अक्टूबर को बुढ़ार में, रीजनल प्रतियोगिता 17 अक्टूबर को शहडोल में और अखिल भारतीय प्रतियोगिता 22 दिसम्बर को राजकोट गुजरात में होगी। कार्यक्रम में बृजेन्द्र गुप्ता, उज्जवल पवार, नीलेश मोर, सचिन अग्रवाल, प्रशांत खरया, शक्ति सुमन जौहरी, डॉ. चतुर्वेदी, बबिता मोर, अनुराधा गुप्ता, गोविन्द विशनदसानी और मोहित द्विवेदी ने अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।
Published on:
11 Sept 2019 07:05 am
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
