शहडोल. कोतवाली पुलिस ने रविवार की शाम को मोहनराम तालाब का आचौक निरीक्षण किया। तालाब में एक दर्जन से अधिक युवक युवतियां अलग-अलग झुंड बनाकर बैठे पाए गए। जिसमें पुलिस ने युवतियों को समझाइस दी। वहीं मनचलों को उठक बैठक लगवाई। इसके बाद चेतवानी देकर सभी को छोड़ दिया गया। ज्ञात हो की मोहनारम तालाब में शाम होते हुए युवक युवतियों की भीड़ एकत्रित हो जाती है जो देर शाम तक बनी रहती है। तालाब में पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है। पुलिस सुरक्षा की दृष्टि को मद्देनजर रखते हुए युवक युवतियों को समझाइश दी है। पुलिस ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों व सूनसान इलाकों में औचक निरीक्षण किया जा रहा है।