
हॉट बाजारों के साथ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण करेगा मलेरिया रथ, सीएमयचओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
शहडोल . मलेरिया नियंत्रण एवं मलेरिया से बचाव के लिए जन जागरूकता रथ सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीे के कार्यालय से ग्रामो में प्रचार-प्रसार हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश पाण्डेय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मलेरिया रथ जिलें के विभिन्न हॉट बाजारों तथा मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर जनमानस को जागरूक किया जाऐगा, साथ ही साथ रथ भ्रमण के दौरान संबंधित क्षेत्रों में बुखार के मरीज मिलने पर मरीज की रैपिड डायग्लोस्टिक कीट से जांच के पश्चात् मलेरिया रोगी पाये जाने पर तुंरत उपचार भी किया जाऐगा। जांच एवं उपचार हेतु प्रशिक्षित कर्मचारी मलेरिया रथ के साथ उपलब्ध है। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी आईबीसिंह, मलेरिया सलाहकार योगेन्द्र सिंह, सहित मलेरिया एवं एनएचएम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
पत्नी का हत्यारा पकड़ाया
.ब्यौहारी थाना अतर्गत पत्नी के हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि आरोपी अमर सिंह पिता बाबूलाल सिंह उम्र 24 वर्ष ब्यौहारी क्षेत्र का निवासी है। जिसकी ससुराल थाना मानपुर जिला उमरिया अतर्गत गांव भमराह बीजौरी में थी। पति अमर सिंह अपनी पत्नी शांति सिंह को मौत के घाट उतार दिया है। जिसके जुर्म में पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
03 Jun 2019 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
