10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इन मंत्रों के जाप से मिलेगा लाभ, मुसीबत से मिलेगा छुटकारा

इस तरह करें मंत्र जाप

2 min read
Google source verification
mantra jap of benefits

mantra jap of benefits

शहडोल। व्यक्ति आमतौर पर किसी ने किसी मुसीबत के चलते परेशान रहता है। अगर आप भी परेशान चल रहे हैं तो इस मंत्र जाप से आपको थोड़ी राहत मिल सकती है। अगर अचानक स्वास्थ्य की समस्या आ गई हो या कोई दुर्घटना घट गई हो तो इसके लिए इस मंत्र का जाप करें।

- इसके लिए सर्वोत्तम मंत्र होगा - ऊं लक्ष्मणप्राणदात्रे नम:"

- जैसे ही ये समस्या हो हनुमान जी के समक्ष घी का एक अखंड दीपक जला दें

- इसके बाद तुलसी की माला से इस मंत्र का जाप यथाशक्ति करते रहें

- मुसीबत टल जायेगी

मुकदमे की मुसीबत में

- इसके लिए सर्वोत्तम मंत्र होगा - "ऊं नमो भगवते आन्जनेयाय महाबलाय स्वाहा"

- जैसे ही इस प्रकार की मुसीबत शुरू हो उसी दिन से सायं काल इस मंत्र का जाप नौ माला करना शुरू कर दें

- मंत्र जाप , हनुमान जी के समक्ष , तुलसी की माला से करें

- आपकी मुक़दमे की मुसीबत गायब हो जायेगी

विवाह की दिक्कत में

- इसके लिए सर्वोत्तम मंत्र होगा - ऊं ह्रीं गौर्ये नम:"

- 3 दिनों तक प्रात: माँ दुर्गा के समक्ष, एकदम सुबह, इस मंत्र का 11 माला जाप करना चाहिए

- मंत्र जाप लाल चन्दन की माला से करें , और माँ को लाल फूल अर्पित करें

- इस मंत्र का जाप लाल वस्त्र धारण करके करें तो अदभुत परिणाम मिलेगा

अगर वैवाहिक जीवन में मुसीबत आ गई हो

- स्त्रियों के लिए सर्वोत्तम मंत्र होगा - " ऊं पार्वतीपतये नम:"

- पुरुषों के लिए सर्वोत्तम मंत्र होगा - " नम: शिवाय"

- इस मंत्र का जाप 27 दिनों तक प्रात: भगवान शिव के समक्ष करना चाहिए.

- मंत्र जाप रुद्राक्ष की माला से करें , भगवान को बेलपत्र अर्पित कीजिये.

अगर धन के लेन देन में मुसीबत आ गई हो

- इसके लिए सर्वोत्तम मंत्र होगा - "ऊ श्रीं श्रीयै नम:"

- इस मंत्र का जाप तुरंत स्फटिक या मोती की माला से 11 माला कर लें

- देवी को गुलाबी कपडे में अक्षत अर्पित कर दें

- आपकी मुसीबत टल जायेगी .

पुत्र से कष्ट मिल रहा हो

- नित्य प्रात: भगवान् विष्णु को हल्दी का तिलक लगाएं

- इसके बाद "? नमो भगवते वासुदेवाय" का जप करें

- बृहस्पतिवार को केले का दान करे.
अगर अचानक नौकरी में मुसीबत आ गई हो

- इसके लिए सर्वोत्तम मंत्र होगा - "ऊ गणपतये नम:"

- 3 दिनों तक प्रात: और सायं इस मंत्र का तीन या ग्यारह माला जाप करें

- मंत्र जाप रुद्राक्ष माला से करें , और भगवान गणेश को दूब अर्पित करें

- 3 दिनों के अन्दर आपकी मुसीबत दूर हो जायेगी