20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असिंचित भूमि को सिंचित करने ब्यौहारी में बनेगा 327 करोड़ की लागत से माइक्रो प्रोजेक्ट

44 गांव के किसान होंगे लाभान्वित, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

2 min read
Google source verification
असिंचित भूमि को सिंचत करने ब्यौहारी में बनेगा 327 करोड़ की लागत से माइक्रो प्रोजेक्ट

असिंचित भूमि को सिंचत करने ब्यौहारी में बनेगा 327 करोड़ की लागत से माइक्रो प्रोजेक्ट

शहडोल. जल संसाधन विभाग अब पाइप लाइन बिछाकर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाकर असिंचित भूमि को सिंचित करेगा। इसके लिए ब्यौहारी में लगभग 327 करोड़ की लागत से माइक्रो प्रोजेक्ट तैयार होगा। इस प्रोजेक्ट का कार्य जनवरी 2024 से प्रारंभ होगा जो कि वर्ष 2026 में पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट का लाभ ब्योहारी क्षेत्र के लगभग 44 गांव के किसानों को मिलेगा। इससे किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा और किसानों की असिंचित भूमि में भी फसल लह लहलहाएगी। जानकारी के अनुसार बाणसागर बांध का पानी पाइप लाइन के माध्यम खेतों तक पहुंचाया जाएगा।
हिरवार प्रोजेक्ट से 34 गांव हो रहे लाभान्वित
पाइप लाइन के माध्यम से खेतो को सिचिंत करने के लिए हिरवार माइक्रो प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तैयार होने से 34 गांव के किसान लाभान्वित हो रहे है। 106 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत तैयार हुए इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य 2018 में शुरू किया गया था। जिसके तैयार में होने में लगभग 4 वर्ष का समय लगा था। अप्रेल 2022 में प्रोजेक्ट तैयार हुआ। विभाग एक साल तक प्रोजेक्ट को ट्रायल में रखा। ट्रायल पूरा होते ही 5 अप्रेल 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री ने इसका लोकार्पण किया। 7481 हेक्टेयर में बिछाई गई पाइप लाइन से 34 गांव के किसानों को पानी पहुंचाया जा रहा है। इसमें लगभग 10 हजार किसान अपनी खेती की भूमि सिचिंत कर रहे हैं।
506 किलोमीटर बिछेगी पाइप लाइन
किसानों को खेती में बढ़ावा देने के लिए माइक्रो प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। ब्यौहारी के लगभग 44 गांव में 506 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। जिसके माध्यम से किसानों के खेतों तक पानी पहुंच सकेगा। प्रोजेक्ट निर्माण की शुरुआत जनवरी से शुरू होगा। जिसे तैयार करने में लगभी दो वर्ष का समय लगेगा। प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए ठेका कंपनी सेे अनुबंध कर लिया गया है।
327 करोड़ 57 लाख से तैयार होगा प्रोजेक्ट
18300 हेक्टेयर की भूमि को सिचिंत करने के लिए विभाग 327 करोड़ 57 लाख रुपए खर्च करेगी। इसके लिए पानी की टंकी तैयार की जाएगी। बाणसागर बंाध का पानी टंकी में स्टोर होगा और टंकी से पाइप लाइन के माध्यम से खेतों तक पहुंच सकेगा। इसका भूमि पूजन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहार के माध्यम से 5 अप्रेल 2023 को हिरवार प्रोजेक्ट के लोकार्पण के दौरान किया गया था।