
Migrant workers will get jobs in factories and factories
शहडोल. कमिश्नर नरेश पाल ने संभाग के सभी कलेक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि सर्वे किए गए प्रवासी मजदूरों को राज्य में तथा राज्य से बाहर के उद्योगों, कारखानों, फैक्ट्रियों, व्यावसायिक संस्थानों, बिल्डर्स, कान्टेक्टर्स आदि द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हंै। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सर्वे किए गए समस्त प्रवासी श्रमिकों की जानकारी उनके कौशल अनुसार एवं निवास जिले के अनुसार उपलब्ध कराए जाए। उन्होने बताया कि श्रमिकों की आवश्यकता रखने वाले तथा नियोजन एवं रोजगार प्रदाय के लिए इच्छुक व्यक्ति संस्थान जैसे सूक्ष्म, लद्यु, मध्यम, वृहद उद्योग, भवन निर्माता, बिल्डर्स, कान्टेक्टर्स, दुकान, मॉल आदि जो एसीटी में पंजीकृत हैं वो रोजगार सेतु पोर्टल पर लॉगइन एवं पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं तथा प्रवासी श्रमिक पोर्टल पर प्रदर्शित उद्यामियों, संस्थानों, नियोजकों से पोर्टल पर उनके द्वारा इन्द्राज फोन अथवा ईमेल पर स्वयं के स्तर से रोजगार प्राप्त करने के लिए सम्पर्क कर सकेगें। कमिश्नर ने निर्देश दिए हंै कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सर्वे में अंकित जिन प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा में रोजगार उपलब्ध कराया गया है उनको रोजगार सेतु पोर्टल पर सम्बंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक द्वारा अंकित किए जाने की कार्रवाई करेगें। कमिश्नर ने संभाग के सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि शासन के समस्त विभागों से विशेषकर सूक्ष्म, लद्यु, मध्यम, उद्यम विभाग, औद्योगिक नीति एवं निवेष प्रोत्साहन विभाग, खनिज साधन विभाग आदि से विभागाध्यक्षों तथा विभागीय अधिकारियों के माध्यम से ऐसे नियोजकों को पोर्टल पर प्रवासी श्रमिक को रोजगार प्रदान करने के लिए रोजगार सेतु पोर्टल के प्रति लोगों को जागरूक करें तथा इसके उपयोग के बारे में बताना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने संभाग के सभी कलेटरों को प्रवासी श्रमिकों के रोजगार के अवसर सृजित किए जाने के लिए औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, सूक्ष्म, लद्यु, मध्यम एवं उद्यम आदि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चयनित जिलों में जिला स्तर पर रोजगार मेले भी लगाने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
13 Jun 2020 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allशहडोल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
