21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यापारियों की जमीनी समस्याएं देख किनारा करते दिखे राज्यमंत्री

नब्ज टटोलने आए व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष

3 min read
Google source verification
Minister of State seen by the merchants looking at the ground problems

व्यापारियों की जमीनी समस्याएं देख किनारा करते दिखे राज्यमंत्री

शहडोल। व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष मदन मोहन गुप्ता ने स्थानीय मानस भवन में जीएसटी, उद्योग विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों और क्षेत्रीय व्यापारियों के साथ बैठक की। व्यापारियों की समस्याएं टटोलीं और प्रदेश सरकार की योजनाएं गिनाईं। कार्यक्रम के दौरान जब व्यापारियों ने अध्यक्ष को जमीनी हकीकत बताई तो उनका समाधान करने के बजाह अध्यक्ष परेशानियों से किनारा करते हुए नजर आए। भरी सभा में लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि सरकार बिना गारंटी के ऋण देने की बात करती है, लेकिन बैंक जाओ तो बिना गारंटी के लोन नहीं मिलता। इस सवाल के जबाब में अध्यक्ष मदन मोहन गुप्ता ने कहा बैंक स्वात्य संस्था होती है, उस पर सरकार का दबाब नहीं रहता। जीएसटी की पेरशानियों को लेकर व्यापारी प्रदीप गुप्ता, अमित मंडलानी, अनूप तिवारी, सॉफ्टवेयर समस्या पर विवेक अग्रवाल ने भी खुलकर शिकायतें की लेकिन जीएसटी की परेशानियां को केंद्र की समस्या बताकर अध्यक्ष ने किनारा कर लिया।
जिलेभर से आए व्यापारियों ने बताई समस्याएं
-व्यापारी संघ पदाधिकारी लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि इंडस्ट्री एरिया न होने से विकास संभव नही है।
-बुढ़ार के अविनाश गुप्ता ने बुढ़ार में मंडी खोलने की मांग की।
-अजय जैसवाल ने धनपुरी में एसईसीएल द्वारा सड़कों की दुर्दशा का मामला उठाया।
-बुढ़ार के अमित मंडलानी ने इ-वे बिल की समस्याएं रखीं।
-हार्डवेयर व्यापारी प्रदीप गुप्ता ने कंपोजीशन खाता कैंशिल न होने की समस्या बताई।
-मुन्ना सराफ ने सराफा व्यापार की परेशानियां बताईं।
-विजय ताम्रकार ने बुढ़ार में ट्रांसपोर्ट नगर की मांग की।
-बिना गारंटर के बैंकों द्वारा युवा उद्यमी के प्रकरण पास न करने का मामला लक्ष्मण गुप्ता ने उठाया।
-अनूप तिवारी ने जीएसटी समझाने शिविर की मांग रखी।
-लल्लू सिंह तोमर ने अमरहा में कृषि मंडी खोलने की मांग की।
-हिमांशु गुप्ता ने जयसिंह नगर में मार्केट विस्तार पर चर्चा की।
-विवेक अग्रवाल ने जीएसटी सॉफ्टवेयर, सर्वर की परेशानियां बताई।
-अनिल मौर्य ने खाद्य विभाग द्वारा की जाने वाली कार्रवाई पर सवाल उठाए, कहा अधिकारी कंपनी को छोड़कर व्यापारी को प्रथम पार्टी बनाकर कार्रवाई करता है।
-शिवकुमार गुप्ता ने धनपुरी में बस स्टैंड खोलने की बात रखी।
-मोहम्मद रमजान ने धनपुरी में उद्योग लगाने की मांग की।
व्यापारियों के लड़कों को विदेश में ट्रेनिंग देगी सरकार
मदन मोहन गुप्ता ने कहा कि व्यापारी विकास का आधार है। व्यापारी की संताने अब सिर्फ व्यापार ही करेंगी कोई सरकारी नौकरी के पीछे नहीं भागेगा। सरकार इनकी संतानों को विदेश में ट्रेनिंग दिलाने की योजना बना रही है। प्रदेश में व्यापार का माहौल बनाया जा रहा है। व्यापारियों को सेल्फ असिस्मेंट की सुविधा दी गई है। स्थानीय स्तर पर सराफा व्यापारियों के लिए 20 कैरेट होलमार्ग सेंटर स्थापित होंगे। कीटनाशक, दवाओं जैसे एक्सपायरी सामग्री को वापिस भेजने की अवधि ६ माह से बढ़ाकर २ वर्ष की जाएगी। 23 जुलाई तक जीएसटी कंपेसेशन रिफंड वापिसी के शिविर लगेंगे, प्रदेश में 10 हजार करोड़ वापिसी होगा।
व्यापारियों की समिती बनेगी
व्यापारियों की समस्याओं के लिए जिले में व्यापारी व्यापार कल्याण समिति बनाई जाएगी। समिति में 500 व्यापारी सदस्य होंगें। यह समिति तीन माह में एक बार बैठक करेगी, इसमें कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित व्यापार संवर्धन बोर्ड के दायरे में आने वाले सभी अधिकारी भी सदस्य होंगें। इसमें 99 प्रतिशत समस्याओं का निराकरण 45 दिनों की समयावधि में होगा और प्रतिवेदन शासन को प्रेषित किया जाएगा। शहडोल में 33 व्यापारियों के नाम शामिल हो चुके हैं। पेमेंट रुकना, सड़क, बिजली, पानी, गुंडागर्दी आदि समस्याओं का निदान होगा। शहर में नई मंडी भी बनाई जाएगी और पुरानी मंडी में कॉम्प्लेक्स बनाकर दुकानदारों को दिया जाएगा।
पत्रकारों को सुनाए विकास के किस्से
सर्किट हाऊस में पत्रकारों को संबोधित करते मदन मोहन गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क, बिजली और किसानी के मामले में देश में अग्रणी है। व्यापारिक दृष्टि से भी प्रदेश को देश में नंबर एक की पोजीशन पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। व्यापारियों के साथ बैठकें हो रहीं हैं। व्यापारियों के कल्याण के लिए योजनाएं बनाई जा रहीं हैं। पहली बार कोई मुख्यमंत्री भोपाल में व्यापारियों की पंचायत बुला रहा है। प्रदेश सरकार ने पांच बार कृषि कर्मठ आवार्ड प्राप्त किया है, खेती के साथ अब व्यापार में भी प्रदेश आगे बढ़ेगा।