16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करो और जुर्माना लगाओ, मुख्यमंत्री की योजना अधूरी मिली तो भड़क गईं मंत्री

पेयजल योजना-मॉडल सड़क अधूरी होने पर मंत्री नाराज, नगर पालिका अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाई फटकार

2 min read
Google source verification
maya

maya singh

शहडोल. प्रदेश शासन की नगरीय विकास मंत्री माया सिंह ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में जिले के नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों और इंजीनियरों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने नपा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरे हो जाएं। तय समय में काम पूरे न हुए तो ठेकेदारों पर पेनल्टी लगाई जाएगी और ब्लैक लिस्ट भी कर दिया जाएगा।
बैठक में नगरीय विकास मंत्री माया सिंह ने कहा कि नगर की मॉडल सड़क और मुख्यमंत्री पेयजल योजना क्यों अधूरी है? इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराएं, अन्यथा जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। माया सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह बहुत बड़ी उदासीनता और लापरवाही है कि अब तक ये दोनों महत्वपूर्ण कार्य पूरे नहीं किए गए हैं। उन्होंने पोनांग तालाब को पर्यटन और पार्क बनाए जाने के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि नगरीय निकाय स्वच्छता पर विशेेष ध्यान दे। सीएमओ प्रतिदिन सुबह 6 बजे सफाई कार्य का निरीक्षण करें। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि नगरीय निकाय प्रत्येक कार्य का प्लान बनाए, उसी के अनुसार क्रियान्वयन भी करें। उन्होंने पीएम आवास योजना, अवैध कालोनियों का नियमितीकरण, जलावर्धन योजना के संचालन को प्राथमिकता, रिक्त पदों, स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम को प्राथकिता से लेने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि असंगठित मजदूरों के पंजीयन की संख्या बढ़ाई जाए। माया सिंह ने कहा कि कार्यों के निर्वहन में जो समस्याएं हों या संसाधन की आवश्यकता की जानकारी दें, मैं स्वयं पहल कर उनका निराकरण करूंगी। इस दौरान विधायक जयसिंहनगर प्रमिला सिंह एवं नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे ने कचरा वाहनों की पूर्ति, क्रेन की उपलब्धता तथा सफाई कर्मियों की संख्या बढाने की मांग की। इस दौरान विधायक जय सिंह मरावी भी मौजूद रहे।

बाण गंगा पार्क देख खुश हुई मंत्री
प्रदेश शासन की नगरीय निकाय मंत्री विकास माया सिंह ने शुक्रवार को दोपहर चार एकड़ भूमि पर बनाए गए सर्वसुविधायुक्त बाणगंगा पार्क का अवलोकन किया तथा काम की सराहना की। उन्होंने कहा कि पार्क में छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए और सुविधाएं विकसित की जाएं। इसी तरह के पार्क अन्य वार्डों में भी बनाए जाएं। जमीन उपलब्ध होने पर प्रस्ताव प्रेषित करें। विभाग फण्ड उपलब्ध कराएगा।

अमृत योजना में शामिल होगा शहडोल
शहडोल. नगरीय विकास मंत्री माया सिंह ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाई जाएगी। शहडोल को को अमृत योजना से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश के ३४ जिले अमृत योजना में शामिल हैं। जल्द ही शहडोल की बढ़ती आबादी के लिए पेयजल के लिए योजना बनाई जाएगी। इसके लिए शासन द्वारा पर्याप्त राशि मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने नपा में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि निर्माण कार्यों और मुख्मंत्री पेयजल योजना तथा माडल सड़क में किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। कैबिनेट मंत्री ने मंदसौर में बच्ची के साथ हुई हैवानियत पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने दुष्कर्म मामलों में पहले से ही फांसी की सजा दिलाने के लिए कड़ा बिल पेश किया है। इस दौरान मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक प्रमिला सिंह नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे मौजूद रहीं।