शहडोल. बुढ़ार थाना क्षेत्र में गुरूवार को मारपीट का मामला सामने आया है। कॉलेज रोड़ में आपसी विवाद को लेकर कुछ युवक आपस में भिड़ गए जो लात घूंसे से एक युवक को मारते देखे गए। बीच सड़क में जमकर हुए मारपीट का विडियों किसी ने अपने मोबाइल पर बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है। शिकायत पर पुलिस ने आनंद व उसके साथियों पर मामला दर्ज किया है। जानकारी में बताया कि थाने से कुछ ही दूरी में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। हाइवे में खड़े तीन युवकों ने एक बाइक सवार युवक से अचानक मारपीट करना शुरू कर दिया। बदमाशों ने युवक को चैराहे पर घसीट-घसीट कर पीटा इस दौरान बीच-बचाव करने आए लोगों से भी मारपीट की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।